Fri. Jan 31st, 2025

35 वर्ष से चल रहे बटवारे के विवाद को/दोनो पक्षों में सुलह समझौता कराया

दिनांक 20.05.2022/थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर

35 वर्ष से चल रहे बटवारे के विवाद को/दोनो पक्षों में सुलह समझौता कराया

डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण, हरीशचन्द्र क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ व थानाध्यक्ष शोहरतगढ़, जयप्रकाश दूबे के कुशल निर्देशन में ग्राम जोखवलिया टोला वनपुकरा में प्रथम पक्ष के हरीशंकर व द्वितीय पक्ष के उनके चाचा विद्याराम पाण्डेय के मध्य 35 वर्षों से पारिवारिक जमीन सम्बन्धी बटवारे का विवाद चल रहा था, जिसे उ0.नि0 मनोज कुमार श्रीवास्तव, हे0का0. सुनील कुमार दूबे, का0.अर्जुन कन्नौजिया द्वारा ग्राम प्रधान व सम्भ्रान्त व्यक्तियों को समक्ष दोनो पक्षों द्वारा आपसी सहमति से सुलहनामा किया गया ।

Related Post