Fri. Jan 31st, 2025

*प्रेस नोट*
*सिद्धार्थनगर*
*दिनांक 05.06.2020*

*विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुपालन में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, व दिलीप कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी, सदर के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 05.06.2020 को राजेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली सिद्धार्थनगर के कुशल नेतृत्व में कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिसबल द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-148/2020 धारा- 406,419,420,467,468,471,120बी भादवि0 से संबंधित अभियुक्तगण 1- मधुर श्याम शुक्ला उर्फ दीपू पुत्र लक्ष्मीकान्त सा0 जोगिया उदयपुर, थाना जोगिया उदयपुर हालपता ग्राम करौदा मसीना थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर 2-सिद्धान्त शर्मा पुत्र रामदेव शर्मा सा0 साडी थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर 3-अक्षय कुमार पुत्र छोटेलाल सा0 सांडी थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर 4-अब्दुल हमीद पुत्र मुख्तार अहमद सा0 सिसवा उर्फ शिवभारी खजुरिया शर्की थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर के बारे में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह को आज दिनाँक 05.06.2020 को जरिए मुखबीर खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तगण वाहन सं0- UP55AC-4995 स्विफ्ट डिजायर कार से साड़ी तिराहा से भीमापार क्रासिग की तरफ फरार होने हेतु निकल रहे हैं । यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं । उक्त सूचना पर थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर पुलिस टीम द्वारा यथाशीघ्र भीमापार क्रासिंग पर पहुँचकर गाडा बन्दी किया गया । कुछ देर बाद वाहन सं0 UP55AC-4995 कार परसा की तरफ से आती हुई दिखाई दी । हमराही पुलिस बल की मदद से भीमापार क्रासिगं तिराहे पर रोका गया पुलिस बल को देखकर कार चल रहा रहे व्यक्ति व कार में बैठे सभी व्यक्ति कार रोककर उतर कर भागने लगे कि 04 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया गया तथा एक व्यक्ति मौके का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा । वाहन का कागजात तलब किया गया तो अभियुक्तगण बताये किं उक्त कार सिराज अहमद पुत्र अजीमुल्लाह निवासी ग्राम सांडी थाना व जिला सिद्धार्थनगर का है जो गाड़ी चला रहा था । पुलिस टीम को देखकर भागने में सफल रहा । उक्त वाहन को अन्तर्गत धारा 207 M.V.Act में सीज किया गया । अभियुक्तगण के गिरफ्तारी के संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।*

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*

1- मधुर श्याम शुक्ला उर्फ दीपू पुत्र लक्ष्मीकान्त सा0 जोगिया उदयपुर थाना जोगिया उदयपुर हालपता… ग्राम करौदा मसीना थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।
2-सिद्धान्त शर्मा पुत्र रामदेव शर्मा सा0 साडी थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
3-अक्षय कुमार पुत्र छोटेलाल सा0 साडी थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
4-अब्दुल हमीद पुत्र मुख्तार अहमद सा0 सिसवा उर्फ शिवभारी खजुरिया शर्की, थाना ढेबरुआ, जनपद सिद्धार्थनगर ।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*

1- प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र बहादुर सिंह, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
2- उ0नि0 विश्वमोहन राय, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
3- उ0नि0 रामअशोक यादव, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
4- आरक्षी फैज खान, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
5- आरक्षी दिलीप कुमार, थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।blank

Related Post