*प्रेस नोट दिनांक-05.06.2020*
*विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में किया गया पौधारोपण*
*वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में, विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर की अध्यक्षता में पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर में आज दिनांक 05-06-2020 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया । महोदय द्वारा बताया गया कि विश्व पर्यावरण दिवस प्रत्येक वर्ष 5 जून को बेहतर भविष्य के लिए पर्यावरण को सुरक्षित, स्वस्थ और सुनिश्चित बनाने के लिए मनाया जाता है । इन्सान भूल चुका है कि पर्यावरण व इन्सान का गहरा सम्बन्ध हैं, प्रकृति के बिना मानव जीवन सम्भव नही है और अपने स्वार्थ के लिए पर्यावरण को हानि पहुँचाते रहते है । महोदय द्वारा पुलिस लाइन्स में उपस्थित अधि0/कर्म0 को लोगों के बीच में पर्यावरण के बारे में जागरुकता फैलाने के साथ ही पृथ्वी पर साफ और सुन्दर पर्यावरण के सन्दर्भ में सक्रिय गतिविधियों के लिए लोगों व अपने परिवारीजन को प्रोत्साहित और प्रेरित करने हेतु बताया गया ।*
*प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 05 जून, 2020 को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर की धर्मपत्नी/अध्यक्षा, वामा सारथी, सिद्धार्थनगर और सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की धर्मपत्नियों द्वारा पौधारोपण किया गया । इस अवसर पर पुलिस लाइन्स परिसर में 500 पौधे लगाये गये, तथा जनपद के थानों/इकाइयों के पुलिसकर्मियों द्वारा थानों/इकाइयों पर 400 पौधे लगाये गये ।*
*इस अवसर पर आयोजित की जाने वाली कार्यशाला में, पुलिस परिवार और पुलिस परिवार के बच्चों को निम्नलिखित बातों की ओर प्रेरित किया गया |*
01- प्रकृति के महत्व और उससे प्राप्त सुविधाओं के बारे में सूचित किया गया ।
02- हरियाली बढ़ाने के लिए, घरों के चारों ओर छोटे पौधों लगाए जाने चाहिए और लगे हुए पेड़ों और पौधों को उनके अस्तित्व को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया ।
03- जन्मदिन, वर्षगांठ आदि पर अपने घर के आंगन में पौध लगाने के लिए प्रेरित किया गया ।
04- मेहमानों को घरेलू आयोजनों, समारोहों आदि में फूल देकर उनका स्वागत / सम्मान करने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि पेड़ों को बचाएं ।
05- अधिक से अधिक पौध लगाकर पर्यावरण को संरक्षित किया जाना चाहिए ।
06- अपने घर का निर्माण करते समय पेड़-पौधों के लिए थोड़ी जगह छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया ।
07- हर घर में नम और सूखा कचरा रखने के लिए, आपको अलग-अलग डस्टबिन रखने के लिए प्रेरित किया गया ।
08- यदि आपको चलते समय या जॉगिंग करते समय रास्ते में कहीं कूड़े दिखाई दे तो, उसे उठाकर कूड़ेदान में डालने के लिए कहा गया ।
*जल संरक्षण हेतु प्रेरित किया गया* :-
01- ब्रश करते समय नल खुला न छोड़ें ।
02- स्नान करते समय शॉवर का उपयोग नियंत्रित तरीके से किया जाना चाहिए । 03- सफाई वाहनों आदि में पानी की बर्बादी न करें घर के फर्श, आंगन आदि की सफाई में पानी का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए ।
04- दाल-सब्जियों, चावल आदि को धोने के बाद, बचे हुए पानी को बर्तन में डाला जाना चाहिए, जो पौधों के लिए भी फायदेमंद होगा ।
05- यदि सार्वजनिक स्थान पर पानी के नल बह रहे हैं, तो उन्हें बंद कर दें ।
06- बर्तन धोते समय पानी का संयम से इस्तेमाल किया जाना चाहिए ।
07- कपड़ों की धुलाई में, पानी का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए ।
08- पानी की टंकी भरने के बाद अनावश्यक पानी न बहने दें ।
09- बर्तन, कपड़े आदि धोने के लिए जल शोधक से अप्रयुक्त पानी का उपयोग किया जा सकता है ।
10- वर्षा जल का उचित उपयोग किया जाना चाहिए ।
*कार्यालय हो या घर का उपयोग बिजली के रूप में आवश्यक* :-
01- कमरे से बाहर निकलते समय बिजली के उपकरण जैसे:- लाइट, पंखे आदि को बंद कर दें ।
02- ए0सी0, टी0वी0 आदि का दुरुपयोग न हो ।
03- घर में चलने वाले बिजली के उपकरणों को खरीदते समय बिजली बचाने और पर्यावरण की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए ।
04- पुलिस लाइन्स/कार्यालय आदि परिसर में सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित लाइटों का उपयोग आवश्यकतानुसार किया जाना चाहिए ।
05- बिजली की बचत को ध्यान में रखते हुए, विद्युत उपकरणों की सर्विसिंग नियमित रूप से की जानी चाहिए ।
*आवश्यकतानुसार पेट्रोलियम ईंधन का उपयोग करें* :-
01- पेट्रोलियम उत्पाद सीमित हैं इसलिए, उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए ।
02- सामान्य रूप से सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।
03- यदि आपको लंबे समय तक ट्रैफ़िक सिग्नल पर रहना है, तो अपने वाहन के इंजन को बंद कर दें।
*अन्य सुझाव :-*
01- खाद्यान्न का दुरुपयोग न करें, साथ ही जरूरतमंदों और पशुओं आदि के लिए बचे हुए भोजन का उपयोग करें।
02- पॉलीथीन का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए, घरेलू सामान और सब्जी आदि लाने के लिए कपड़े के थैले/बैग का उपयोग किया जाना चाहिए ।
03- मल- मूत्र को सार्वजनिक स्थान पर नहीं विसर्जित किया जाना चाहिए ।
04- सार्वजनिक स्थानों पर थूकें नहीं, किसी भी प्रकार का प्रदूषण न करें।