सिद्धार्थनगर-17 जून 2022
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने समाज कल्याण विभाग (राज्यमंत्री) असीम अरुण को दिया तीन सूत्रीय मांगपत्र
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग असीम अरुण को पत्र सौंप कर हमने अपने विधानसभा क्षेत्र के गरीब व असहाय अनुसूचित बच्चों के लिये बालक आश्रम पद्धति के अंतर्गत विद्यालय का स्थापना, अनुसूचित जनजाति के बालिकाओं के लिए विद्यालय तथा अपने विधानसभा क्षेत्र में वृद्धा आश्रम बनाने हेतु आवेदन देकर आग्रह किया।
उनसे मुलाक़ात के बाद समाज कल्याण विभाग के राज्यमंत्री की तरफ़ से पत्र जारी कर हमारे आवेदन के संदर्भ में प्रमुख सचिव, समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश लखनऊ को प्रेषित कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के सहयोग से उक्त विषय में हो रहे सकारात्मक पहल पर सम्मानित जनता के तरफ से शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने आभार व्यक्त किया।