Sun. Mar 9th, 2025

पोर्टल पर किये जनशिकायतों का निस्तारण समय से न करने वाले विभागों पर जिलाधिकारी ने जताई कड़ी नाराजगी…

सिद्धार्थनगर 20 जून 2022

 पोर्टल पर किये जनशिकायतों का निस्तारण समय से न करने वाले विभागों पर जिलाधिकारी ने जताई कड़ी नाराजगी…

blank blank

सिद्धार्थनगर। शासन के निर्देशानुसार अध्यक्ष, राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संदर्भों की समीक्षा के दौरान पाया गया था कि सीएम हेल्पलाइन, ऑनलाइन, मुख्यमंत्री संदर्भ पीजी पोर्टल, जिलाधिकारी पोर्टल, संपूर्ण समाधान दिवस के संदर्भों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण विभिन्न विभागों द्वारा न किए जाने के कारण जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि शिकायतों का निस्तारण समय अंतर्गत न किए जाने की दशा में शिकायतें डिफाल्टर हो गई हैं। यह स्थिति लापरवाही/शासन की मंशा अनुरूप शिकायतों का निस्तारण नहीं किया गया है।

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा है कि जिन विभागों के अधिकारियों द्वारा समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण तरीके से शिकायतों का निस्तारण न किए जाने की दशा में शिकायतें डिफाल्टर हो गई हैं उन विभागों के अधिकारियों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।

उक्त शिकायतों का निस्तारण समय से न किए जाने वाले विभागों के नाम निम्नानुसार हैं। परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड विकास अधिकारी भनवापुर, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड-1 बांसी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डुमरियागंज, मिठवल, उसका बाजार, अधिशासी अभियंता विद्युत डुमरियागंज, तहसीलदार डुमरियागंज, पूर्ति निरीक्षक इटवा, खंड विकास अधिकारी उसका बाजार, ए0आर0 कोऑपरेटिव, सीडीपीओ बांसी, बर्डपुर, खंड शिक्षा अधिकारी डुमरियागंज।

Related Post