Fri. Jan 31st, 2025

आरबीट्रेशन के निष्पादन हेतु न्यायालय परिसर सिद्धार्थनगर में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया

सिद्धार्थनगर-दिनांक 03 जुलाई 2022

आरबीट्रेशन के निष्पादन हेतु न्यायालय परिसर सिद्धार्थनगर मेंविशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया

 

blank

सिद्धार्थनगर। दिनांक 03 जुलाई 2022 को आरबीट्रेशन के निष्पादन हेतु विशेष लोक अदालत का किया गया आयोजन। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेश के अनुपालन में व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिद्धार्थनगर प्रमोद कुमार शर्मा के निर्देशानुसार पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर चन्द्रमणि द्वारा जानकारी दी गयी कि आज दिनांक 03.जुलाई 2022 दिन रविवार को प्रातः10 बजे से आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों (वसूली वादों) से संबंधित मामलो को समझौते के आधार पर निपटाने के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय परिसर सिद्धार्थनगर में किया गया।

उक्त आरबीट्रेशन निष्पादन वादों के संदर्भ में प्रमोद कुमार शर्मा जनपद एवं सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थनगर के द्वारा 11 वाद, शकीलउर रहमान खान अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय संख्या-01 द्वारा 05 वाद, हिमांशु दयाल श्रीवास्तव अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायालय संख्या-03 द्वारा 14 वाद, कामेश शुक्ल अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/एफ0टी0सी0- प्रथम द्वारा 05 वाद एवं बृजेश कुमार-द्वितीय अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/एफ0टी0सी0- द्वितीय द्वारा 04 वाद इस प्रकार कुल 39 वादों का निस्तारण किया गया।

इस प्रकार जनपद एवं सत्र न्यायाधीश तथा समस्त अपर जिला जज के द्वारा कुल 39 वसूली वादों का सफल निस्तारण कर विशेष लोक अदालत को सफल बनाया गया।

Related Post