सिद्धार्थनगर –दिनाँक 21 अगस्त 2022
शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने राम जन्मभूमि के नायक स्व: कल्याण सिंह एवम स्व.श्रीमती अवंती बाई लोधी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी..
सिद्धार्थनगर। आज लोहिया कला भवन सिद्धार्थनगर में भारत की राजनीति के गौरव एवं समाज के प्रति बिना किसी भेदभाव के राजनीति करने वाले सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति में हमेशा अपने व्यक्तित्व की पहचान से लोगों से आगे रहने वाले राम जन्मभूमि के नायक,हिन्दू हृदय सम्राट आदरणीय स्व. कल्याण सिंह बाबूजी ( दो बार पूर्व मुख्यमंत्री उ0.प्र0.व पूर्व राज्यपाल राजस्थान) के प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ मे अमर शहीद वीरांगना स्व.श्रीमती अवंती बाई लोधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर उनके अच्छाइयों को अपने जीवन में उतारने का प्रेरणा लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के साथ विधायक विनय वर्मा का भी स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम का आयोजन पूर्व ब्लॉक प्रमुख दयाराम लोधी ने किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष नरेंद्र मणि त्रिपाठी,जिला महामंत्री मधुसूदन अग्रहरी,विकास पांडे,फूलचंद जायसवाल , विजय कुमार लोधी, महेंद्र लोधी, विपिन सिंह, लवकुश ओझा, राजराम, विजय कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश प्रधान,राधे बाबा, रवि अग्रवाल,फूल सिंह यादव, महेश चंद्र वर्मा , हरीश वर्मा मो० दानिश,सन्नी उपाध्याय, गोलू, विक्रांत सिंह, आशीष सहित सभी सम्मानित की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।