सिद्धार्थनगर 23 जनवरी 2023
28 जनवरी से शुरू होने वाले सिद्धार्थनगर महोत्सव-2023 को अन्तिम रूप दिये जाने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक…
सिद्धार्थनगर महोत्सव-2023 के कार्यक्रमों को अन्तिम रूप दिये जाने के लिए जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी तथा समस्त समितियों के अध्यक्ष, सदस्य, नोडल अधिकारी तथा पर्यवेक्षणीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने समस्त समितियों के अध्यक्ष, सदस्य, नोडल अधिकारी तथा पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आप लोग अपने समिति के समस्त सदस्यों के साथ कल तक बैठक कर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ले।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिया कि समय से पूर्व मोबाइल टायलेट, पानी टैंकर एवं अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण कराते हुए सफाईकर्मियों की ड्यिूटी लगाना सुनिश्चित करे। पी0डी0 को निर्देश दिया गया कि टेन्ट, शिल्प जोन कामर्शियल जोन आदि की सभी तैयारियां पूर्व करा लिया जाये। इसके अलावा कन्ट्रोल रूम, खोया पाया केन्द्र आदि के लिए ड्यिूटी लगा दी जाये।
अधिशासी अभियन्ता विद्युत को सुरक्षा के दृष्टिगत एन.ओ.सी. उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। पार्किंग स्थल को समतलीकरण एवं लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि महोत्सव स्थल पर चिकित्सीय टीम एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने संबधित उपजिलाधिकारी/अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिया कि सिद्धार्थनगर महोत्सव सें संबधित लगने वालीे होर्डिंग कोई फाड़ने/हटाने न पाये। इसके अलावा अन्य विन्दुओं पर संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया..
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/प्रभारी प्राचार्य माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय डा0 ए0के0झा, डी0सी0एन0आ0एल0एम0 यागेन्द्र लाल भारती, उप कृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।