विधायक विनय वर्मा प्राचीन पल्टा देवी मंदिर में आयोजित फलाहार कार्यक्रम में शामिल होकर माँ के चरणों का लिया आशीर्वाद
सिद्धार्थनगर। विधायक विनय वर्मा ने शोहरतगढ़ क्षेत्रान्तर्गत प्राचीन #माँ पल्टा देवी मंदिर में सत्येन्द्र द्विवेदी”ज़िला अध्यक्ष, हिन्दू जागरण मंच” एवं अन्य सम्मानित जनों के नेतृत्व में आयोजित #फलाहार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होकर माता का आशीर्वाद लिया। साथ मे उपस्थित मातारानी के भक्तों को फल वितरण कर उनका आशीर्वाद लिया,तथा मातजी से क्षेत्र की समस्त जनता की रक्षा एवं खुशहाली के लिए हृदय से समस्त प्राणियों की कुशलता के लिए प्रार्थना किया।