सिद्धार्थनगर/दिनाँक 26 सितंबर 2022
शोहरतगढ़ विधायक के हस्तक्षेप के बाद ककरहवा से चयनपुर मार्ग के निर्माण का टेंडर हुआ निरस्त
“ठेकेदार के पंजीकरण प्रमाणपत्र का नवीनीकरण न होने का था मामला”
“क्षेत्रीय ग्रामीणों ने गुणवत्तापूर्ण कार्य न करने की शिकायत की थी”
“पुनः निविदा आमंत्रण हेतु अधीक्षण अभियंता बस्ती कृत लोक निर्माण विभाग बस्ती मंडल को पुनः टेंडर निकालने के लिए संस्तुति कर दिया गया है”
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के हस्तक्षेप के बाद ककरहवा से चयनपुर मार्ग के निर्माण का टेंडर निरस्त कर दिया गया है। कार्यदायी संस्था के संबंधित ठेकेदार का पंजीयन प्रमाणपत्र का नवीनीकरण न होने के बाद भी कार्य देने का आरोप लगाया था। अधीक्षण अभियंता बस्ती मंडल ने सड़क निर्माण के लिए वापस टेंडर निकालकर निविदा आमंत्रित किया है।
विधायक विनय वर्मा ने जिलाधिकारी सि0न0 को पत्र देकर अवगत कराया था कि लोकनिर्माण विभाग के तरफ से हो रहे निर्माण कार्यों के लिए विभागीय टेंडर की अधिसूचना प्रकाशित करवाया गया। क्षेत्रीय जनता ने उस फर्म के खिलाफ गुणवत्ता में मानक के अनुरूप कार्य न करने का आरोप लगाया था। क्षेत्रीय जनता के कहने पर कार्य ठीक तरह से न करने की शिकायत की थी। इसकी जानकारी अभियंता बस्ती मंडल को भी दी गई थी। अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग प्रांतीय खंड की तरफ से जिलाधिकारी सि0न0 को पत्र के द्वारा जानकारी दी गई कि विधायक विनय वर्मा की शिकायत पर पंजीकरण में संबंधित फर्म को पंजीकरण प्रमाणपत्र नवीनीकरण उपरांत प्रपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे।
—————————————————————————————————————————————-
कार्यालय अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड लोकनिर्माण विभाग सिद्धार्थनगर द्वारा जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को लिखा पत्र..
दिनाँक 24-09-2022
विषय–ककरहवा से चयनपुर संपर्क मार्ग के किमी-1,2,3,4,(300)5,6,7,8,9,10,(850) में पीसी का कार्य एवं किमी-4 (700)मीटर में सीसी रोड नाली सहित मरम्मत का कार्य, हॉट मिक्स प्लान्ट एवं पेवर मशीन के साथ निविदा के संबंध में।
संदर्भ–शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के पत्र संख्या-क 7 N0 13625 दिनाँक 13-09-2022
कार्यालय अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड लोकनिर्माण विभाग ने जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि विधायक विनय वर्मा 302 शोहरतगढ़
के संदर्भित पत्र का अवलोकन करने का कष्ट करें जिससे उनके द्वारा विधायक मार्ग के निविदा पर असंतुष्टि जाहिर की गई है। इस क्रम में आपके संज्ञान में लाना है कि विषयक मार्ग के निविदा में शामिल ठीकेदार मेसर्स गोविन्द माधव (प्रो0 संतोष) ग्राम हवेली खास, पोस्ट-गांधीनगर तप्पा हवेली तप्पा परगना बस्ती पूरब तहसील व जिला बस्ती के हैसियत प्रमाण पत्र एवम पंजीकरण प्रमाणपत्र की वैधता समाप्त होने के कारण इस कार्यालय के पत्रांक–1021/1ए/2022 दिनाँक 26-08-2022 द्वारा संबंधित ठेकेदार को नवीनीकृत प्रमाणपत्र पत्रों को उपलब्ध न कराए जाने के कारण इस कार्यालय के पत्रांक–1207/1ए/2022 दिनाँक 15-09-2022 द्वारा निविदा प्रक्रिया निरस्त करने एवं पुनः निविदा आमंत्रण हेतु अधीक्षण अभियंता बस्ती कृत लो0नि0वि0 बस्ती को संस्तुति कर दिया गया है।