*महराजगंज फरेन्दा*
*गोरखपुर सोनौली मार्ग तिलकपुरवा के पास बाइक और ट्राली ट्रैक्टर की भिंड़त में महिला एवं बच्चो समेत बाइक चालक हुआ घायल
,*
*घटना गोरखपुर सोनौली मार्ग के तिलकपुरवा के पास की है घायल ललाइन पैसिया साइड के रहने वाले है,जो बाइक से अपनी भाभी को छोड़ने उसके मायके फरेंदा के पास जनक जोत जा रहे थे,अचानक चालक की बाइक ट्राली के पीछे से भिड़ गई, बाइक चालक के बताने के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली स्पीड में थी अचानक एक मोड़ पर मुड़ा जिससे बाइक सवार ने नियंत्रण खो दिया और ट्राली के पीछे से भिड़ गया, जिसमे कुसुम नाम की महिला घायल हो गई,बाइक चालक हेमन्त एवँ बच्चो को भी चोट आई।महिला को सिर में चोट के कारण*
*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा में प्राथमिक उपचार के बाद,जिला अस्पताल महराजगंज के लिये रेफर कर दिया गया है।*
*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा में डॉ अखिलेश पटेल एवं फार्मासिस्ट गजेन्द्र उपाध्याय द्वारा घायलो का इलाज किया गया।*