Sun. Mar 30th, 2025

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा बढ़नी में अपनी धर्मपत्नी बबिता वर्मा के साथ आयोजित छठ पूजा में अर्घ्य दान देकर व्रतियों के लिए मांगी दुआएं

शोहरतगढ़  सिद्धार्थनगर/दिनाँक 30 अक्टूबर 2022

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा बढ़नी में अपनी धर्मपत्नी बबिता वर्मा के साथ आयोजित छठ पूजा में अर्घ्य दान देकर व्रतियों के लिए मांगी दुआएं

शोहरतगढ़ विधायक ने लोक आस्था, प्रकृति आराधना और सूर्योपासना के पावन महापर्व-छठ के तीसरे दिन आज बढ़नी नगर में अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अपनी धर्मपत्नी श्रीमती बबिता वर्मा जी के साथ अर्घ्य दान कर कर सभी के मंगलमय, सुखी, आरोग्य और समृद्ध जीवन हेतु प्रार्थना की, छठी माता की कृपा सभी व्रतियों पर हमेशा ऐसे ही बनी रहे।

“शोहरतगढ़ विधायक ने आज बढ़नी में आयोजित छठ पूजा में अपनी धर्मपत्नी श्रीमती बबिता वर्मा के साथ सम्मलित होकर सभी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के साथ शक्ति स्रोत देव भगवान सूर्य की आराधना किया”

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने अर्घ्य अर्पित करने के बाद छठी मैया से हाथ जोड़कर विनती किया। उन्होंने कहा कि मेरी उन सभी व्रतियों के लिए समता, स्वच्छता, शुद्धता और प्रकृति पूजा को समर्पित यह पावन त्योहार आप सब के जीवन में अपार खुशियां लाए। छठी मईया का कृपा सभी व्रतियों पर बनी रहे,सुहाग अमर रहे यही मंगल कामना करता हूँ।

blank

blank

शोहरतगढ़ विधायक ने कहा कि अस्ताचल औरअर्घ्य देकर आज हम और हमारी धर्मपत्नी बबिता वर्मा ने लिए छठी मैया से सर्वमंगल कामना के लिए जनपदवासियों के लिए दुआएं मांगी।

विधायक ने कहा कि एक समान आदर और सम्मान देती हमारी सनातन धर्म की सभ्यता को हम सच्चे हृदय से प्रणाम करते हैं। उन्होंने कहा कि आज हम इस पावन पर्व पर नगर पंचायत के सभी कमिटी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ,तथा बढ़नी नगर पंचायत चेयरमैन को भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ।

Related Post