वृद्धजनों को शासन -प्रशासनकी उपस्थिति में वितरण किया गया कंबल
सिद्धार्थनगर। आज लोहिया कला भवन में वृद्धजन सम्मान समारोह कार्यक्रम में विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, विधायक डुमरियागंज श्रीमती सैय्यदा खातून, जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कंबल वितरण किया गया। आज के इस वृद्धजन सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विनोद कुमार अग्रवाल द्वारा जनप्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुरुआत करते हुए विधायक बांसी जय प्रताप सिंह ने कहा कि भारत सरकार/उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वृद्धजन के लिए बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है। निश्चित समय पर जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर निःशुल्क जांच की जाती है। जांच के उपरान्त निःशुल्क दवायें व चश्मा दिया जाता है।
विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने वृद्धजन सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित सभी वृद्धजनों को नववर्ष की हार्दिक बधाई दिया,उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ जनता को दिया जा रहा है। सरकार द्वारा वृद्धजनों के हितार्थ अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है, वृद्धजनों को सरकार द्वारा हर महीने पेंशन दिया जा रहा है।
विधायक डुमरियागंज श्रीमती सैय्यदा खातून ने कहा कि हम सभी लोगों को वृद्धजनों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को अपने घर के वृद्धों की सेवा व सम्मान करना चाहिए।
जिलाधिकारी संजीव रंजन ने दूर-दराज से आये हुए वृद्धजनो को नववर्ष की शुभकानायें दी।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है,जिसमें वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन दिया जा रहा है। इनके स्वास्थ्य के प्रति जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अलग से काउन्टर बनाये गये है जिससे वृद्धजनो को किसी प्रकार परेशानी न हो। इस अवसर पर वृृद्धजनों में कम्बल का वितरण किया है।
आज के इस कंबल वितरण के अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त सांसद डुमरियागंज प्रतिनिधि राजेन्द्र पाण्डेय, डा0 समीर सिंह, मान बहादुर, प्रत्यूष तथा अन्य संबधित कर्मचारी व दूर-दराज से आये वृद्धजन उपस्थित थे।