Sat. Jan 4th, 2025

3 अंतर्जनपदीय शातिर चोर चोरी के माल के सहित गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर/दिनाँक-30-11-2020

3 अंतर्जनपदीय शातिर चोर चोरी के माल के सहित गिरफ्तारblank blank

राम अभिलाख त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में मायाराम वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण एवम उमेश शर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज व एस0ओ0जी0 प्रभारी के नेतृत्व में 30-11-2020 को समय सुबह 4.00 बजे प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज के नेतृत्व में थाना डुमरियागंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 242/2020 धारा 457,380 भादवि0 में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु रामबृक्ष तिराहा पर मौजूद थे तभी मुखबिर खास की सूचना दिया गया कि राजमन केवट जो प्राणपुर बांध पर स्थित मड़ई में मौजूद है जो चोरी के समान का बंटवारा कर रहे हैं। उक्त सूचना प्रभारी
डुमरियागंज व एस0ओ0जी0 प्रभारी मय पुलिस बल के साथ पहुंचकर मड़ई को घेर लिया गया,मड़ई में 05 व्यक्ति मौजूद थे,जिसमे से दो व्यक्ति भाग गए व तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा पूंछताछ करने पर अभियुक्त राजमन केवट द्वारा बताया गया कि हम लोगो ने डुमरियागंज, इटवा,गोल्हौरा व मिश्रौलिया में चोरी किया था,जिसको है सतीश चंद्र सोनी को बेचने वाले थे कि पुलिस बल के द्वारा हमको पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार अभियुको के पास से थाना मिश्रौलिया मे मु0अ0स0 131/2020 धारा 457,380,411 भादवि0, मु0अ0स0 123/2020 धारा 457,380,411 भादवि0 व मु0अ0स0 194/2020 धारा 457,380,411भादवि0, थाना इटवा
मु0अ0स0 194/2020 धारा 457,380,411भादवि0,एवम थाना
गोल्हौरा पर पंजीकृत मु0अ0स0
164/2020 धारा 380,411भादवि0 व मु0अ0स0 114/2020 धारा 380
भादवि0 से संबंधित चोरी किये गए सामानों की बरामड़िकी गई।

गिरफ्तार किये गए चोरो का विवरण:-

01-राजमन केवट पुत्र जगमोहन निवासी जमलजोत थाना मिश्रौलिया जनपद-सिद्धार्थनगर।

02-धनीराम वर्मा पुत्र गौरी चौधरी स्किन मदरहिया थाना शोहरतगढ़
जनपद-सिद्धार्थनगर।

03-सतीश चंद्र सोनी पुत्र स्व0 मिठाईलाल सोनी साकिन बांसी रोड बैदौला थाना डुमरियागंज जनपद-सिद्धार्थनगर।

बरामद माल का विवरण:-

1-चांदी 2 किलो
2-सोना 10.35 ग्राम
3-नकद 55 हजार रुपया
4 -एक मोटरसाइकिल यामहा /आर वन5
5-दो अदद तमंचा 12 बोर
6-चार अदद जिंदा कारतूस
7-एक अदद लोहे की रॉड
8-दो अदद पेंचकस

आपराधिक इतिहास :-(राजमन केवट)

01-मु0अ0स0 09/95 धारा 395,397,412 भा0दवि0 थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर।

02-मु0अ0स011/95 धारा 20 एन डीपीएस अधिनियम थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर।

03-मु0अ0स0 74/2000 धारा
458,380,411 भा0दवि0 थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर।

04-मु0अ0स0 91/2000 धारा 323,325,504 भा0दवि0 थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर।

05-मु0अ0स0 116/2000 धारा 3 (1) गैंगस्टर अधिनियम भा0दवि0 थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर।

06-मु0अ0स0 210/05 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर।

07-मु0अ0स0 धारा 8/20 एन डीपीएस अधिनियम थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर।

08-मु0अ0स0 360/06 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर।

09-मु0अ0स0 185/08 धारा 3(1)
गैंगस्टर अधिनियम थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर।

10-मु0अ0स0 187/13 धारा 8/20
एन डीपीएस अधिनियम थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर।

11-मु0अ0स0 188/13 धारा 3/25
शस्त्र अधिनियम थाना मिश्रौलिया जनपद सिद्धार्थनगर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस का विवरण:-

01-कृष्णदेव सिंह प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर।

02-पंकज कुमार पाण्डेय उ0नि0 प्रभारी एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर।

03-आनंद कुमार उ0नि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर।

4-पारसनाथ सिंह उ0नि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर।

05- दद्दन राय,उ0नि0 थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर।

06-मु0 आरक्षी मिथिलेश यादव थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर।

07-आरक्षी पवन कुमार तिवारी,एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर।

08-आरक्षी अखिलेश यादव एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर।

09-आरक्षी आनन्द यादव एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर।

10- आरक्षी विरेन्द्र त्रिपाठी,एस0ओ0जी0 टीम जनपद सिद्धार्थनगर।

11- आरक्षी दिलीप वर्मा थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर।

(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post