Thu. Jan 9th, 2025

30 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना ढेबरूआ में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग का पंजीकरण किया

सिद्धार्थनगर-दि0:15.09.2020

30 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना ढेबरूआ में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग का पंजीकरण किया

*राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा* अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत श्री मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन और तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ के नेतृत्व में दिनांक 14/15.09.2020 को 04 व्यक्तियो को भिन्न-भिन्न स्थानों से सायंकाल के समय 30 शीशी नेपाली शराब व 30 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना ढेबरूआ में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग का पंजीकरण किया गया, आवश्यक कार्रवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त -*
1.बबलू पुत्र लालजी साकिन वार्ड न0 7 कल्लन डिहवा थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
2.राजेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र वरी विश्वकर्मा साकिन लोहरौला टोला कठेला जनूबी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
3.रामधनी पुत्र चिन्नी लाल गुप्ता साकिन कठेला जनूबी टोला नावडीह थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
4.सतालू पुत्र निबा साकिन धोबहा टोला पठानडीह थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।

*पंजीकृत अभियोग*
1- मु.अ.सं. संख्या: 250/2020 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम।
2- मु.अ.स. 251,252, 253/2020 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम।

*बरामदगी-*
30 शीशी नेपाली शराब व 30 लीटर कच्ची शराब

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.उपनिरीक्षक दयानन्द यादव चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
2. हे0का0 विजय यादव चौकी बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
3. उ0नि0 राजेश कुमार मौर्या चौकी कठेला थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
4. हे0का0 रामस्वरूप चौकी कठेला थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
5.हे0का0 दीनानाथ चौकी कठेला थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
6.का0 राम अवधेश चौकी कठेला थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
7.का0 पप्पू यादव चौकी कठेला थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
8.का0 रोहित यादव चौकी कठेला थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464