Sun. Jan 5th, 2025

30 शीशी नेपाली शराब नाजायज़ के साथ 01 तस्कर को पुलिस ने दबोचा

थाना कपिलवस्तु / सिद्धार्थनगर
दिनाक 02.04.2021

30 शीशी नेपाली शराब नाजायज़ के साथ 01 तस्कर को पुलिस ने दबोचा

राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के आदेश, सुरेश चंद्र रावत,अ0.पु0.अ0. के दिशा निर्देश व राणा महेंद्र प्रताप सिह, पुलिस उपाधीक्षक, सदर के कुशल पर्यवेक्षण, महेश सिह, थानाध्यक्ष कपिलवस्तु के कुशल नेतृत्व मे आज दिनाक 02.04.21 को समय 17.30 बजे थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा एक तस्कर सोनू शर्मा पुत्र रामधनी शर्मा सा.सूपा राजा थाना योगिया उदयपुर सिद्धार्थनगर को 30 शीशी नेपाली शराब नाजायज़ के साथ ग्राम ठकुरापुर के पास से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी ।

*गिरफ्तारी बरामदगी का विवरण-*
*अभियुक्त -*
1- सोनू शर्मा पुत्र रामधनी शर्मा सा.सूपा राजा थाना योगिया उदयपुर सिद्धार्थनगर।
1-30 शीशी नेपाली नाजायज़ शराब

*टीम का विवरण -*
1- उपनिरीक्षक दिलीप यादव थाना कपिलवस्तु
2- का0. अभिषेक यादव
3- का0. दुर्गेश यादव

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्रा)

Related Post