*सिद्धार्थनगर 11 जून 2020*
प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री देवेंद्र कुमार- प्रथम ने अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि पैरालीगल वालंटियर्स स्कीम 2009-2010 में संशोधन करते हुए जिला स्तर पर 100 एवं तहसील स्तर पर 50- 50 पैरालीगल वालंटियर्स जो विभिन्न क्षेत्रों से यथा अध्यापक, लेक्चरर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सरकारी और प्राइवेट डॉक्टर, अन्य सरकारी कर्मचारी, विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के क्षेत्र के कार्यकर्ता, स्नातक एवं विधि स्नातक तथा सामाजिक सेवाओं से जुड़े लोग, राजनीति क्षेत्र के सदस्य, सहकारी समितियों के सदस्य, ट्रेड यूनियन के सदस्य व अन्य में से चयन किया जाना है।
जिन अभ्यर्थियों को आवेदन करना है वह अपने संपूर्ण बायोडाटा जन्म तिथि प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता ,यदि किसी क्षेत्र में विशेष अनुभव तो अनुभव प्रमाण पत्र व दो फोटो सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर के कार्यालय में दिनांक 26.06.2020 समय 5ः00 बजे तक आवेदन पत्र जमा करें। उक्त कुल 350 पैरालीगल वालंटियर्स का चयन, चयन समिति द्वारा किया जाएगा, जो मान्य होगा।