सिद्धार्थनगर/दिनाँक-22/01/2022
304 बाँसी विधानसभा से सपा की भावी प्रत्याशी विभा शुक्ला ने मीडिया को बताई अपनी पार्टी की उपलब्धियां..
304 बाँसी विधानसभा से समाजवादी पार्टी की भावी प्रत्याशी विभा शुक्ला ने मीडिया को बताई अपनी पार्टी की उपलब्धियां,उन्होंने कहा कि यदि पार्टी मुझे उम्मीदवार घोषित करती है तो मैं सम्मानित जनता से वादा करती हूं कि उत्तरप्रदेश की 403 सीट वाली विधानसभा में हमारा बाँसी विधानसभा 304 पूरे यूपी में विकाश के मामले में सबसे बेहतर होगा, यूपी के बाकी के विधानसभा का विकास हमसे हमेशा पीछे रहेगा।आज मीडिया के द्वारा क्षेत्र की सम्मनित जनता को बताना चाहती हूँ की यदि पार्टी मुझे प्रत्याशी घोषित करती है और आप सभी लोग मिलकर मुझे वोट देकर जिताकर सेवा करने का मौका दिया तो यह विश्वास दिलाती हूँ कि यह आपका कर्ज आपकी बेटी सूद सहित विकास के रूप में कार्य करके आपको लौटाने का प्रयाश करूंगी और भविष्य में भी करती रहूंगी। उन्होंने महिलाओं के बारे में बताया कि मैं खुद एक महिला उम्मीदवार हूँ इस नाते महिलाओं के भावनाओ का जो सम्मान मैं दे दूंगी वह शायद किसी और पार्टी का उम्मीदवार आपके सम्मान को नही दे पाएगा। हमारी पार्टी की सरकार बनती है तो हर महिला का सम्मान होगा,उनको हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि हम महिलाओं को समाजवादी पेंशन देंगे। विभा शुक्ला ने यह भी कहा कि जब सपा की प्रदेश में सरकार थी तो विकाश के जितने भी कार्य थे वह सारे गरीब, मजदूर,बेवस,लाचार,वंचित,शोषित,दबे, कुचले जिसको कोई सम्मान नही देता था उन सबका सम्मान समाजवादी पार्टी की सरकार ने देने का कार्य किया था। पढ़े लिखे नौजवानों को रोजगार देने का कार्य हो चाहे सबको लैपटॉप देने का कार्य हो, अगर वह कार्य कोई किया था तो वह हमारी सपा सरकार ने किया था। आज हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आप सब हमारी सरकार बनाने में सहयोग करें यदि हमारी सरकार बनती है तो हम आप सब से वादा करते हैं कि पुरानी पेंशन को फिर से बहाल करेंगे।
अंत मे विभा शुक्ला ने कहा कि यहां बाँसी विधानसभा से राजा जयप्रताप सिंह को लोगो ने वोट देकर जिताया था कि हमारे क्षेत्र का विकाश करेंगे,सरकार बनने पर उनको उत्तरप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार मिला था लेकिन उनसे जनता जो आशा करती थी वह उस पर खरा नही उतरे। इसीलिए यहाँ के मतदाताओं से मेरी अपील है कि आप सब 2022 के आगामी विधानसभा चुनाव में अपना समर्थन व सहयोग देकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में मदत करे..