Sat. Feb 1st, 2025

304 बांसी विधानसभा से बसपा प्रत्याशी आर.एस पाण्डेय ने बांसी नगर में डोर टू डोर किया जनसंपर्क

बाँसी–सिद्धार्थनगर-दिनाँक-19/02/2022

304 बांसी विधानसभा से बसपा प्रत्याशी आर.एस पाण्डेय ने बांसी नगर में डोर टू डोर किया जनसंपर्क

 

blank

राष्ट्रीय स्वाभिमान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व 304 बांसी विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के विधायक पद के प्रत्याशी आर एस पांडेय आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बांसी नगर में डोर टू डोर जनसंपर्क किए। इस जनसंपर्क अभियान में बांसी विधानसभा की जनता का अपार प्रेम सहयोग एवं समर्थन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सभी समाज के लोगो का जनसंपर्क अभियान में भरपूर समर्थन मिला और बसपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए लोगो ने संकल्प लिया।

उक्त जनसंपर्क अभियान में उनके साथ भरत लाल निषाद, राम नयन, आनंद, सत्येंद्र कुमार गौतम, आशीष कुमार, संजय कुमार, चंद्रभान मिश्रा, सुमंत मिश्रा, सुनील मिश्रा, गोविंद पांडेय, सूरज पांडेय, श्याम त्रिपाठी, शत्रुघ्न पांडेय, राधेश्याम उर्फ फागू, अब्दुल मुस्तफा, एडवोकेट रामकृपाल मौर्य जी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।

Related Post