सिद्धार्थनगर/दिनांक 21.04.2023
“भारतीय रिज़र्व बैंक” लखनऊ के निर्देशानुसार ब्लॉक स्तरीय शिक्षा प्रश्नोत्तरी क्विज का कराया गया आयोजन
“क्विज प्रतियोगिता में जनपद सिद्धार्थ नगर के 14 स्कूलों के कुल 21छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया”
आज दिनांक 21.04.2023को राजकीय इंटर कॉलेज ,नौगढ़ में समावेशन एवं अखिल भारतीय वित्तीय विकास विभाग द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक लखनऊ के निर्देशानुसार-ब्लॉक स्तरीय शिक्षा प्रश्नोत्तरी क्विज का आयोजन कराया गया। इस क्विज प्रतियोगिता में जनपद सिद्धार्थ नगर के 14 स्कूलों के कुल 21 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
परीक्षा स्थल पर प्रभारी के रूप में अग्रणी जिला प्रबंधक रवि कुमार सिन्हा ,राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के प्रधानाचार्य रामनवल सिंह ,सहायक अग्रणी बैंक रितेश कुमार एवं प्रवक्ता आशुतोष कुमार द्विवेदी रा.ई.का. नौगढ़ रहे।
जिला विद्दालय निरीक्षक अनुग्रह नारायण मौर्या तथा अग्रणी जिला प्रबंधक के द्वारा परीक्षा स्थलों पर प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समूह की घोषणा की गई,और अब यह जनपद स्तर पर प्रतिभा के लिए चयनित किए गए हैं।
–खंड स्तर पर प्रथम पुरस्कार के रूप में ₹5000
–द्वितीय स्थान के लिए ₹4000
–तृतीय स्थान के लिए ₹3000 की धनराशि सुनिश्चित की गई है
जिसमे प्रथम स्थान राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ ,द्वितीय स्थान राजकीय इंटर कॉलेज तेतरी बाज़ार एवं तृतीय स्थान आ.ई.का.गौरागढ़ के छात्र/छात्रा रहे।
अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले समस्त छात्र/छात्राओं को शुभकामना दिया गया,तथा प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को अग्रिम प्रतियोगिता की तैयारी के आशीर्वचन के साथ क्विज प्रतियोगिता का समापन किया गया।
विजेता की सूची निम्नवत है :-
1. प्रथम स्थान : मृत्युंजय विश्वकर्मा और मोहनी सोनी राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़।
2. द्वितीय स्थान :नीतू और शिवशंकर राजकीय इंटर कॉलेज तेतरी बाज़ार।
3. तृतीय स्थान :अरविन्द कुमार यादव आ.ई.का.गौरागढ़।
भवदीय:–अग्रणी बैंक सिद्धार्थ नगर…