सिद्धार्थनगर 07 दिसम्बर 2023
31वें जनपद स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह का रंगारंग हुआ आयोजन..
सिद्धार्थनगर। 31वें बेसिक बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह का द्वीप प्रज्ज्वलित कर एवं मॉ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा जिला खेल स्टेडियम में किया उद्घाटन, इस अवसर पर शान्ति का प्रतीक सफेद कबूतर व रंग बिरंगे गुब्बारा को उड़ाया गया।
इस अवसर पर स्कूल छात्राओ द्वारा सरस्वती बंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मूक बधिर बच्चियों द्वारा स्वागत गीत एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। विगत वर्ष की बिजेता नीतू राजभर द्वारा मसाल लेकर स्टेडियम की परिक्रमा की गयी। विभिन्न तहसीलो की टीम एवं स्काउट गाइड द्वारा परेड की गयी। जिसकी सलामी मुख्य अतिथि द्वारा लिया गया। प्राथमिक विद्यालय हलौरा वि0ख0 बढ़नी की बच्चो द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत शीर्षक पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बूड़ा बर्डपुर के बच्चों द्वारा प्रस्तुत म्यूजिकल योगा सांग प्रस्तुत किया गया।
विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने जीवन में अनुशासन एवं सफलता के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा बच्चो के खेलने के प्रति संवेदनशील है। सभी ग्राम पंचायतो में खेल मैदान का निर्माण हो रहा है। यहां पर खेलने वाले बच्चो जनपद एवं प्रदेश स्तर पर खेलकर जनपद का नाम रोशन करेगे।
विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए जिले की टीम को मंडल एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु अभिप्रेरित किया। शोहरतगढ़ विधायक ने सभी को शुभकामनायें दी।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी बच्चों और शिक्षकों को खुद को दूसरों से बेहतर बनाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उ0प्र0 की मंशा है कि निपुण भारत अभियान के अन्तर्गत बच्चो को शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाना आवश्यक है। बच्चो को विभिन्न माध्यमो से निपुण बनाये। जिलाधिकारी ने सभी बच्चो का शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा समस्त जनप्रतिनिधिगण एवं जिलाधिकारी को बुके देकर स्वागत किया गया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय परसा, उस्का बाजार की छात्रा प्रीति ने चार सौ मीटर दौड़ में प्रथम, पू0मा0वि0 जलापुरवा बढ़नी की निधि चौहान ने द्वितीय तथा पू0मा0वि0 चरथरी मिठवल की अंकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त कर मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अतिथिगण को स्मृति चिन्ह (बुद्ध प्रतिमा) भेट किया गया। कार्यक्रम का संचालन नियाज़ कपिलवस्तुवी, शिक्षक द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार वाजपेयी, जिला विद्वालय निरीक्षक उपेन्द्र कुमार, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयकगण, उपेंद्र उपाध्याय, सत्येंद्र गुप्ता, जीशान खलील, महेश कुमार सहित बड़ी संख्या में बच्चों एवं शिक्षकों की उपस्थिति रही।