Sun. Jan 5th, 2025

बहराइच–खलीलाबाद नई रेल-लाइन प्रोजेक्ट के लिए 347करोड़ रुपए ट्रांसफर

गोरखपुर/दिनाँक–28 जुलाई 2023

बहराइच–खलीलाबाद नई रेल-लाइन प्रोजेक्ट के लिए347करोड़ रुपए ट्रांसफर–

गोरखपुर।  बहराइच से बलराम,उतरौला, सि0नगर से संतकबीरनगर को जोड़ने वाली नई रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के लिए 347 करोड़ ट्रांसफर- खलीलाबाद बहराइच श्रावस्ती नई रेलवे लाइन के लिए कार्यदायी संस्था लिडार (लाइट डिटेक्शन एन्ड रेजिंग) ने सर्वे काम पूरा हो जाने के बाद रेलवे ने संतकबीरनगर को 160करोड़ और सिद्धार्थनगर को 187करोड़ रुपये कर दिए हैं। उक्त धनराशि ट्रांसफर करने के बाद रेलवे के खाते में 24एकड़ जमीन आ गई है। यहां पर कई बार अफसर मौका मुयायना भी कर चुके हैं।

24एकड़ जमीन मिल जाने के बाद रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग अलाइनमेन्ट विभाग जमीन का समतल कराने में जुट गया है। जमीन समतलीकरण कराने के बाद रेलवे लाइन बिछाने का कार्य शुरु कर देगा। यह पहला रूट होगा जहां पर इस प्रोजेक्ट में सबसे पहले लाइन बिछाने का कार्य रेलवे द्वारा किया जाएगा।

खलीलाबाद से श्रावस्ती तक कुल 1174 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण किया जाना है। 224 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाने में कुल 4940करोड़ रुपये का खर्च आएगा। नेपाल बॉर्डर के पास वाले इलाके में रेल सुविधा न होने के कारण यहां के क्षेत्रीय नागरिकों को काफी असुविधा होती है। नई रेल लाइन बिछ जाने से यात्री खलीलाबाद से बहराइच तक जा सकेंगे। इस रेलवे लाइन के बन जाने पर लोग लखनऊ बिहार व अन्य बड़े शहरों का यात्रा आसान हो जाएगा। नई रेल लाइन के निर्माण से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा,साथ ही यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।

–”24 एकड़ जमीन रेलवे के खाते में आने से समतलीकरण का काम जल्द पूरा होगा– खलीलाबाद से बहराइच तक 204 किलोमीटर का रेल लाइन बिछाने का लक्ष्य है। इस रूट में 1174 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है”

–”दिसंबर तक 263 हेक्टेयर भूमि का होना है अधिग्रहण–नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है,रेलवे द्वारा इस वित्तीय वर्ष में खलीलाबाद से बाँसी तक 263 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण करने का लक्ष्य रखा गया है।पूरी रेल लाइन बिछाने के लिए 1174 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है”

–”2026 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य–खलीलाबाद से शुरू होकर मेंहदावल,डुमरियागंज , उतरौला,श्रावस्ती, भिनगा और बहराइच तक 240 किलोमीटर रेल लाइन पूरा करने के लिए वर्ष 2025 तक का समय सीमा निर्धारित है। केंद्र सरकार ने वर्ष 2018 में इस नई रेल लाइन की मंजूरी दी थी। केंद्र सरकार ने 4940 करोड़ रुपये का बजट भी प्रस्तावित है”

–”(सीपीआरओ) पंकज कुमार सिंह ने कहा कि खलीलाबाद-बहराइच नई रेलवे लाइन के लिए सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर को जमीन के बदले 347करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है इससे कार्य करने मे तेजी आएगी। भूमि अधिग्रहण कार्य तेज किया जा रहा है, जिससे निर्धारित समय पर काम पूरा हो जाएगा”

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464