Thu. Feb 6th, 2025

सिद्धार्थनगर अपडेट-blank blank13/06/020

निर्बल इंडिया शोषित हमारा दल ने रेप पीड़िता नेहा निषाद को इंसाफ दिलाने के लिए अपने पार्टी के लेटर पैड पर निषाद पार्टी ने द्वारा जिलाधिकारी को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन। यह घटना जौनपुर जिले के मौजा पसेवा मईघाट थाना केराकत 20 मार्च 2020 की है। पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए आज
(निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल) निषाद पार्टी ने आज एक रैली निकालकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री के नाम सदर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें नेहा निषाद नाम की अव्यस्यक बालिका का रेप 29 मार्च 2020 तारीख को जौनपुर जिले के मौजा पसेवा मईघाट थाना केराकत में हुआ था जिसमें 3 लोगो ने मिलकर किया था उसके साथ रेप/रेप करने के बाद हवश के भूखे दरिंदो ने गमछे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी। निषाद पार्टी की मांग है कि इसकी उच्च स्तरीय जांच सीबीआई या सीआईडी से कराकर अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।और उसके बाद दोषियों के घर का कुर्की करके उस पैसे को मुआवजे के तौर पर पीड़ित परिवार को दिया जाये ताकि नेहा निषाद को इंसाफ दिलाया जा सके। और उस परिवार की सुरक्षा की पूरी गारंटी सम्बंधित विभाग के द्वारा उस परिवार को मिले।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464