Sat. Jan 4th, 2025

थाना जोगिया उदयपुर पुलिस ने 03अंतर्जनपदीय शातिर चोर को सीसीटीवी फुटेज के सहयोग से किया गिरफ्तार..

दिनांक 27.01.2024 जनपद सिद्धार्थनगर

थाना जोगिया उदयपुर पुलिस ने 03अंतर्जनपदीय शातिर चोर को सीसीटीवी फुटेज के सहयोग से किया गिरफ्तार..

थाना जोगिया उदयपुर पुलिस ने आपरेशन त्रिनेत्र” के अन्तर्गत लगवाये गये कैमरों के सहयोग से 03 अन्तर्जनपदीय शातिर चोर को किया गिरफ्तार..

अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी का एक अदद ट्रैक्टर ,ट्राली मय रोटावेटर व चोरी की 05 अदद मोटरसायकिल कुल कीमत लगभग 1500000 रुपये की बरामदी की गयी/गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान” के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी बांसी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जोगिया उदयपुर के नेतृत्व में आज दिनांक 27.01.2024 को थाना जोगिया उदयपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 14/2024 धारा- 379 आईपीसी से संबंधित वांछित/प्रकाश में आये 03 नफर अभियुक्तगण को ग्राम पकरडीहा थाना जोगिया उदयपुर से गिरफ्तार कर अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी गये ट्रैक्टर मय रोटावेटर बरामद किया गया तथा पूछताछ में कुल 05 अदद मोटर सायकिल जो जनपद सन्तकबीरनगर, जनपद बस्ती व जनपद सिद्धार्थनगर के भिन्न-02 स्थानों से चुराये गये थे व चोरी की एक अदद ट्राली की बरामदगी की गयी । बरामद शुदा ट्रैक्टर ट्राली रोटावेटर व वाहन मो0सा0 की कुल कीमत करीब 1500000 रुपये है । विधिक कार्यवाही पूर्ण कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय रवाना किया गया गया । उक्त घटना के अनावरण में “आपरेशन त्रिनेत्र” के तहत लगाये गये कैमरो के सहयोग से करीब 500 कैमरो को चेक किया गया जिससे अभियुक्तगणो की शिनाख्त हुई तत्पश्चात घटना का सफल अनावरण कर भारी मात्रा में वाहन बरामद किये गये।

———————————————————————–

पूछताछ मेंअभियुक्तगणों से पूछताछ किया गया तो बताये कि हम लोग आपस में रिश्तेदार है, हम लोगों द्वारा  जनपद सन्तकबीरनगर, जनपद बस्ती व जनपद सिद्धार्थनगर मे रैकी कर ट्रैक्टर, ट्राली, रोटावेटर व मोटर सायकिल चोरी करते है व मोटर सायकिलो पर गलत नम्बर प्लेट लगा कर पडोसी राष्ट्र नेपाल व अन्य जगहो पर ले जाकर बेचते है,उक्त चोरी की मोटरसायकिलों का ही प्रयोग हम लोग रैकी करने में करते है,हम लोग चोरी की गयी गाडियों को नेपाल राष्ट्र में भेजने के बारे में ही बात कर रहे थे कि आप लोगो द्वारा पकड लिया गया ।

———————————————————————–

गिरफ्तार अभियुक्तगण–शिवनरायन पुत्र लक्ष्मी नरायन निवासी पकरडीहा थाना जोगिया उदयपुर ।

–चन्द्रनरायन उर्फ शिवानन्द मिश्र पुत्र लक्ष्मी नरायन निवासी पकरडीहा थाना जोगिया उदयपुर।

–कौशल कुमार पाठक पुत्र स्व0 प्रेम कुमार निवासी कारेखुटवा थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर ।

———————————————————————–

अनावरित अभियोगों का विवरण–

मु0अ0सं0 14/2024 धारा 379/411/413/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना जोगिया उदयपुर जनपद सि0नगर।

02.मु0अ0सं0 245/2023 धारा 379 भा0द0वि0 थाना खेसरहा जनपद सि0नगर ।

———————————————————————–

अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास –मु0अ0सं0 46/2022 धारा 379/411/413/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना मुन्डेरवा जनपद बस्ती ।

मु0अ0सं0 1231/2023 धारा 379/411/413/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना खलीलाबाद जनपद सन्तकबीर नगर ।

मु0अ0सं0 245/2023 धारा 379 भा0द0वि0 थाना खेसरहा।

मु0अ0सं0 14/2024 धारा 379/411/413/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना जोगिया उदयपुर।

———————————————————————–

बरामदगी का विवरण-एक अदद ट्रैक्टर मय रोटावेटर,लोहे की एक अदद ट्राली,पांच अदद मोटरसायकिल।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह थाना जोगिया उदयपुर,उ0नि0 सन्तप्रसाद यादव थाना जोगिया उदयपुर,उ0नि0 जयप्रकाश तिवारी थाना जोगिया उदयपुर,उ0नि0 मुस्तकीम अंसारी थाना जोगिया उदयपुर, हे0का0 गुलाब शाही थाना जोगिया उदयपुर,हे0का0 अनिल कुमार थाना जोगिया उदयपुर,का0 वीरेन्द्र यादव थाना जोगिया उदयपुर,का0 पंचम यादव थाना जोगिया उदयपुर,का0 संतोष यादव थाना जोगिया उदयपुर।

Related Post