महराजगंज/दिनाँक 16 फरवरी 2023
जिलाधिकारी महराजगंज नेसीएम डैशबोर्ड पर जिले को तीसरा स्थान मिलने परकर्मचारियों को दीबधाई
महराजगंज संवाददाता – विश्वामित्र मिश्र की रिपोर्ट
महराजगंज ।जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा संबंधित विभागों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। बैठक के आरंभ में जिलाधिकारी ने जनपद द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सभी कर्मचारियों को बधाई दिया, और आगे भी प्रदर्शन को बरकरार रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने दीनदयाल उपाध्याय शहरी आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, सेतु निर्माण आदि योजनाओं में अपेक्षित प्रदर्शन न होने पर कड़ा निर्देश देते हुए नियमित समीक्षा करते हुए प्रदर्शन सुधारने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड में महराजगंज जनपद का प्रदर्शन सराहनीय रहा है लेकिन अधिकारी इससे संतुष्ट होने के बजाय और अधिक तत्परता एवं जवाबदेही के साथ कार्य करें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, सीएमओ डॉ नीना वर्मा, डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब, पीडी रामदरश चौधरी, डीईएसटीओ अजय कुमार श्रीवास्तव, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।