सिद्धार्थनगर 30 मार्च 2024
मतदाता जागरूकता अभियान रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने बीएसए ग्राउंडसेहरी झंडी दिखाकरकिया रवाना
मतदाता दिवस पर प्रत्येक विकाशखण्ड के बीआरसी से निकाली गई मतदाता जागरूकता अभियान रैली
मतदाता जागरूकता अभियान रैली पूरे शहर का भ्रमण कर कलेक्ट्रेट में हुआ समापन
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान रैली का शुभारम्भ प्रत्येक विकास खण्डों केे बी.आर0सी0 से बी.एस.ए. ग्राउण्ड पर पहुॅची। बी.एस.ए. ग्राउण्ड से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी पवन अग्र्रवाल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त रैली पूरे शहर का भ्रमण कर कलेक्ट्रेट में समापन हुआ। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग अवगत है कि 25 मई 2024 को जनपद में मतदान दिवस है। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत इससे पहले सभी स्कूलो में मतदाता जागरूकता अभियान चल रहा है। आज बी.एस.ए. मैदान से भारी संख्या में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षको द्वारा रैली का शुभारम्भ किया गया है। आप लोग शिक्षक अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए आ रहे है। मतदान में शिक्षको का महत्वपूर्ण योगदान है। स्कूल में छात्र/छात्राओ के माता-पिता को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलायेगे। इसके साथ-साथ जो लोग बाहर (अन्य राज्यों है) काम कर रहे है उन्हें लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान करने के लिए प्रेरित करेगे।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक जयेन्द्र कुमार ने कहा कि जनपद के सभी विद्यालयों के शिक्षक आज आये हुए है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कि आप लोग गांव में घर-घर जाकर मतदान प्रशित बढ़ाने के लिए लोगो को जागरूक करेगे। हम आशा करते है कि पिछले लोकसभा चुनाव से इस वर्ष का मतदान प्रतिशत बढ़ाकर जनपद का नाम प्रदेश में प्रथम लाने का प्रयास करना है।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा शिक्षक आदि उपस्थित थे।