सिद्धार्थनगर/दिनांक 24 फरवरी 2024
प्रतिबंधित पक्षियों के साथ बन विभाग की टीम ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार-डीएफओ पुष्प कुमार
बन दरोगा निखिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिबंधित पक्षियों के साथ एक शिकारी को किया गिरफ्तार/दूसरा व्यक्ति हुआ फरार – डीएफओ पुष्प कुमार
जनपद सिद्धार्थनगर के वन विभाग के परिवर्तन दल के सदस्यों को मिली सूचना के मुताबिक प्रतिबंधित पंछियों के साथ एक शिकारी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जबकि एक अन्य शिकारी मौके से फरार हो गया। पकड़ा गया शिकारी वकील बिस्कोहर के अहिरवन-डीह का निवासी है,मालूम हो कि फरार शिकारी पकड़े गए शिकारी वकील का शकील भाई बताया जा रहा है। मीडिया को दिए अपने बयान में डीएफओ पुष्प कुमार ने बताया कि बन दरोगा निखिल श्रीवास्तव के नेतृत्व में बन दरोगा देवेश मिश्रा व क्षेत्र सहायक मोहम्मद वारिस के साथ अन्य सहयोगी कर्मचारी के साथ मिली सूचना के मुताबिक उस घर में छापेमारी कर लगभग 50 की संख्या में प्रतिबंधित-
पंक्षी पटेरा व बगुला बरामद किया गया। साथ ही मौके पर एक शिकारी को बन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया,जबकि एक शिकारी मौके से फरार हो गया। वन विभाग की टीम ने बताया की फरार शिकारी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। वहीं डीएफओ ने बताया कि पकड़े गए शिकारी के खिलाफ बन-जीव संरक्षण के तहत आगे के कार्यवाही की जा रही है।