सिद्धार्थनगर 20 जुलाई 2024
ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा निर्मित सड़क/जिलाधिकारी द्वारा जांच में पाया गया मानक के अनुरूप
सिद्धार्थनगर। ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा विकास खण्ड जोगिया के अन्तर्गत निर्मित सड़क देवरा बाजार से पोखरभिटवा तक का जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग द्वारा निर्मित सड़क की लम्बाई,चौड़ाई को नापकर देखा गया। सड़क को खोदकर भी देखा गया। सड़क मानक अनुरूप पायी गई है। सड़क की लम्बाई 2.10 किमी. तथा चौड़ाई 3.15 मीटर था जो मानक अनुरूप सही पाया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इसी प्रकार सभी सड़क समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कराये,इस अवसर पर संबधित विभाग के सहायक अभियन्ता एवं अवर अभियन्ता आदि उपस्थित थे।