Mon. Jan 6th, 2025

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने चुनाव आयोग व केंद्र के फैसले का किया स्वागत

blank

दिनांक 16 अगस्त 2024

जम्मू-कश्मीर में आज विधानसभा चुनाव का एलान हो चुका है। आज दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। उन्होंने कहा कि पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर तो तीसरे चरण का चुनाव 01अक्टूबर को होगा।

चुनाव की घोषणा के बाद से जम्मू-कश्मीर के डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि हम चुनाव आयोग द्वारा जारी चुनावों की घोषणा का स्वागत करते हैं। मैं केंद्र सरकार और चुनाव आयोग दोनों को को धन्यवाद देता हूं। हमें उम्मीद है कि यह चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होगा। हमें यह भी उम्मीद है कि मतदाताओं, उम्मीदवारों और पार्टी नेताओं की सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा। फिलहाल जो बात अहम है वो यह कि लोगों को करीब 10 साल बाद जम्मू कश्मीर में अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका मिल रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *