Fri. Mar 28th, 2025

शोहरतगढ़ विधायक ने 31वीं जनपदीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

blank

शोहरतगढ़,सिद्धार्थनगर-11 अक्टूबर 2024

शोहरतगढ़ विधायक ने 31वीं जनपदीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

शोहरतगढ़ विधायक 31वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर प्रतिभागी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनाएँ।

सिद्धार्थनगर: शिवपति इंटर कॉलेज शोहरतगढ़ द्वारा बिरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम छतहरी में आयोजित 31वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस अवसर पर विधायक ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

विधायक विनय वर्मा ने सर्वप्रथम विद्या की देवी माँ सरस्वती पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया,तत्पश्चात आयोजक द्वारा टोपी,फूलमाला,बैच एवं अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। तदोपरांत
भिन्न भिन्न स्कूल कॉलेजों से आये शिक्षकों को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया।उसके बाद प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उनका उत्साह वर्धन करते हुए उनके भविष्य में बेहतर करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान विधायक ने कार्यक्रम आयोजित करने वाले आयोजकों को प्रतियोगिता के समापन पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित किया।

इस अवसर पर शिवपति इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजा योगेन्द्र प्रताप सिंह जी, प्रधानाचार्य बिक्रम प्रसाद यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमरु प्रधान,संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ.ओम प्रकाश सहित कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *