जनपद सिद्धार्थनगर/दिनांक 20 नवंबर 2024
थाना खेसरहा पुलिस ने 01नफर शातिर चोर को गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय
सिद्धार्थनगर: सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक के आदेश के क्रम में, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन,में मंयक द्विवेदी क्षेत्राधिकारी बाँसी के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चन्दन कुमार थानाध्यक्ष खेसरहा मय टीम द्वारा मु0अ0सं0 218/2024 धारा 331(4), 305(A), 317(2), भारतीय न्याय संहिता से सम्बन्धित गिरफ्तार अभियुक्त अली हुसैन पुत्र मो0 शरीफ निवासी पुरानी बाजार इमिलिया थाना कोतवाली देहात जनपद बहराईच को सुहई कनपुरवा के टंकी तिराहा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास 4886/- रुपया नकद,एक अदद मोबाइल तथा लोहे की खन्ती(रम्मा) बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया।