सिद्धार्थनगर,डुमरियागंज: 23 नवंबर 2024
मुख्यमंत्री योगी के मूलमंत्र “बटोगे तो कटोगे” – “एक रहोगे तो सेफ” रहोगे की बदौलत महाराष्ट्र एवं यूपी उपचुनाव में भाजपा ने लहराया परचम
विपक्षी गठबंधन के दुष्प्रचार को महाराष्ट्र एवं यूपी की जनता ने नकारा/एनडीए गठबंधन पर जताया विश्वाश
सिद्धार्थनगर,डुमरियागंज: पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने आज अपने कैंप कार्यालय पर महाराष्ट्र एवं यूपी में हुए उप चुनाव में जनता ने भाजपा को स्पष्ट जनादेश देकर यह साबित कर दिया कि??? मुख्यमंत्री योगी के मूलमंत्र “बटोगे तो कटोगे” – “एक रहोगे तो सेफ” रहोगे की बदौलत महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत हासिल हुई है।
उन्होंने कटेहरी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत की खुशी के शुभ अवसर पर पूर्व विधायक ने भाजपा कार्यालय डुमरियागंज पर अपने शुभ चिंतकों के साथ पटाखे और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “33 वर्षों” के बाद आज कटेहरी विधानसभा का भी इंतजार खत्म हुआ और इस बार वहां के मतदाता ने भी कमल खिलाने का काम किया है और विरोधियों को करारा जवाब दिया है।