सिद्धार्थनगर/दिनांक 11 मार्च 2025
एसओजी/सर्विलांस व थाना कठेला समयमाता की संयुक्त पुलिस टीम ने विभिन्न थानाक्षेत्रों में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार
जनपदीय एसओजी/सर्विलांस व थाना कठेला समयमाता की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विभिन्न थानाक्षेत्रों में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।
अभियुक्तगण के कब्जे से 24 अदद सोलर पैनल (कीमत लगभग ₹6,00,000/-) व 01 अदद नाजायज चाकू व थाना चिल्हिया से चोरी गयी एक अदद मोटर साईकिल, चोरी के सामान की बिक्री के ₹6,030/- व जामा तलाशी के ₹1,550/- व 04 अदद मोबाईल (एण्ड्रायड) व घटना में प्रयुक्त एक अदद तीन पहिया टेम्पो लाल रंग आदि बरामद।
सिद्धार्थनगर: जनपद में हो रही चोरियों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन द्वारा रोकथाम व पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु एसओजी/सर्विलांस व सम्बन्धित थाने की एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया था । अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 10/11-03-2025 की रात्रि को एसओजी, सर्विलांस, थाना कठेला समयमाता पुलिस टीम द्वारा थाना कठेला समय माता क्षेत्रान्तर्गत ग्राम झकहिया गांव के उत्तर दिशा में इटवा-बढनी मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे कि इस दौरान एक तीन पहिया वाहन तथा एक दो पहिया वाहन काफी तेजी से आ रही थी । संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा वाहन को रोककर चेक किया गया तो तीन पहिया वाहन में 02 संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए थे एवं दो पहिया वाहन पर दो संदिग्ध लोग बैठे हुए थे । तलाशी लेने पर उनके कब्जे 24 अदद सोलर पैनल (कीमत लगभग ₹6,00,000/-) व एक अदद नाजायज चाकू व एक अदद मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर (बिना नंबर प्लेट की), चोरी के सामान की बिक्री के ₹6,030/- रुपये व जामा तलाशी के ₹1,550/- रुपये व 04 अदद मोबाईल (एण्ड्रायड) व एक अदद तीन पहिया टेम्पो रजिस्ट्रेशन वाहन नंबर UP51AT4928 रंग लाल बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कठेला समयमाता पर मु0अ0सं0 35/2025 धारा 305 बी0एन0एस0 में धारा 317(2) बी.एन.एस. व 4/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तगण को समस्त वैधानिक कार्यवाही पूर्ण करते हुये न्यायालय भेजा।
अभियुक्तगण से गहनता से पुछताछ करने पर बताया गया कि हम लोगों द्वारा ग्राम बन्दुवारी थानाक्षेत्र कठेला समयमाता में सोलर पैनल की चोरी व थाना त्रिलोकपुर क्षेत्र में ग्राम बलुआ के सरकारी स्कूल से गेहू, चावल, बर्तन, सिलेण्डर तथा ग्रामसभा लेडसर नानकार के प्राइमरी स्कूल से सिलेण्डर, बर्तन, चावल, गेहु तथा थाना शोहरतगढ़ क्षेत्र से ग्राम पंचायत मडवा के प्राइमरी स्कूल से पंखा और सिलेण्डर चुराये थे और कई स्कूलों में हमने चोरी किया है । जनवरी महिने में स्टेट बैंक में पैसा व जेवर चोरी करने के लिये खिड़की तोड़कर घुसे थे लेकिन हमलोग बैंक की तिजोरी नहीं तोड़ पाये थे, हमलोगो ने देखा कि बैंक के अंदर कैमरा लगा है तो हमलोग पकड़े जाने के डर से डीबीआर निकाल लिये थे, जिसे ईट से कूचकर नदी में फेक दिये थे । थाना चिल्हिया के ग्राम बजहा से एक बाईक स्पलेण्डर चोरी किया गया था । और चोरियों के बारे में पूछने पर बताये कि एक बार हमलोग थाना इटवा क्षेत्र के रुधौलिया ग्राम में ट्रान्सफार्मर गिरा हुआ था तो उसका तेल और तार चुराये थे,चोरी गये सामानों के बारे में पूछा गया तो बताये कि साहब हमलोग चोरी के कुछ दिनों बाद मौंका देखकर सामानों को नेपाल ले जाकर बेच देते हैं तथा स्कूलों से जो सामान चुराये थे सब नेपाल में बेच दिये हैं । बरामद रुपयों के बारे में पूछा गया तो बताये कि थाना त्रिलोकपुर से चोरी किये गये सामान की बीक्री का रुपया है ।
बरामदगी का विवरण-चौबीस (24 अदद) सोलर पैनल (कीमत लगभग ₹6,00,000/-) (सोलर प्लेट) अडानी कम्पनी का जिसका माडल नंबर ASM-M10-144-535 है।
एक अदद नाजायज चाकू।
03.थाना चिल्हिया से चोरी की एक अदद मोटर साईकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर (बिना नंबर प्लेट की) चेसिस नंबर MBLHW 34X R9M01758 है।
चोरी के सामान की बिक्री के ₹6,030/- व जामा तलाशी के ₹1,550/- बरामद।
चार अदद मोबाईल (एण्ड्रायड) बरामद।
घटना में प्रयुक्त एक अदद तीन पहिया टेम्पो रजिस्ट्रेशन वाहन नंबर UP51AT4928 रंग लाल बरामद ।
अनावरण होने वाले अभियोगों का थानावार विवरण-थाना कठेला समयमाता मु0अ0सं0-35/2025 धारा 305 बी0एन0एस0 का सफल अनावरण।
थाना त्रिलोकपुर मु0अ0सं0 159/2024 धारा 331(4),305(e) बी0ए0एस0 तथा मु0अ0सं0 4/2025 धारा 305(e),331(4) बी0ए0एस0 का सफल अनावरण किया गया।
थाना शोहरतगढ़ मु0अ0सं0-270/2024 धारा 305(e),331(4) बी0ए0एस0 का सफल अनावरण किया
थाना इटवा मु0अ0सं0 11/2025 धारा 305(a),331(4) बी0ए0एस0, मु0अ0सं0-29/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 का सफल अनावरण किया गया ।
05.थाना चिल्हिया के मु0अ0सं0-19/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 का सफल अनावरण किया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण: राजू उर्फ राजेश पुत्र स्व0 शिवमुर्ति निवासी ग्राम चौखड़ा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर/रामू उर्फ मोहित यादव पुत्र केशवराम यादव निवासी ग्राम हसुड़ी औसानपुर थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर/रमेश चौधरी पुत्र साबूराम चौधरी निवासी ग्राम अमौली एकडेगवा थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर/गनेश गुप्ता पुत्र जमुना गुप्ता निवासी ग्राम खरैली थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:-
शेषनाथ यादव थानाध्यक्ष कठेला समयमाता,जीवन त्रिपाठी प्रभारी एसओजी मय टीम/दिनेश सरोज प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम/उ0नि0 नन्दलाल सरोज/उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार प्रजापति/हे0का0 दिनेशचन्द यादव, अवधेश मद्देशिया,का0 छेदी चौरसिया,हे0का0 अश्वनी कुमार चौहान, का0 सतीशचन्द चौहान/हे0का0 राजीव शुक्ला,दिलीप कुमार, आशुतोष दूबे,का0 विरेन्द्र तिवारी, रोहित चौहान, सतेन्द्र यादव, छविराज एसओजी टीम/हे0का0 विवेक मिश्रा, जनार्दन प्रजापति, का0 अभिनन्दन सिंह सर्विलांश सेल जनपद सिद्धार्थनगर।