सिद्धार्थनगर: दिनांक 28 मार्च 2025
थाना लोटन पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 44 बोरी गेहूँ व 10 अदद साइकिल किया बरामद
थाना लोटन पुलिस टीम व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा
भारत नेपाल बार्डर पर हो रही अवैध तस्करी रोकथाम चेकिंग के दौरान 44 बोरी गेहूँ व 10 अदद साइकिल बरामद किया
डा0 अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम मे अपराध एंव अपराधियों के बिरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश मे व अरूणकान्त सिंह क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार गुप्ता थाना लोटन के नेतृत्व में आज दिनांक 28.03.2025 को भारत नेपाल बार्डर पर हो रही अवैध तस्करी के रोकथाम मे चेकिंग व त्वरित कार्यवाही के क्रम में थाना लोटन पुलिस व एसएसबी की संयुक्त चेकिग मे ग्राम ठोठरी बाजार भारत नेपाल सीमा से 44 बोरी गेहूँ व 10 अदद साइकिल बरामद किया गया तथा अन्तर्गत धारा 11 कस्टम एक्ट के तहत अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय ककरहवा भेजा गया।
बरामदगी करने वाली पुलिस/एसएसबी टीम -उ0नि0 अनिरूद्ध सिंह चौकी प्रभारी हरिवंशपुर थाना लोटन, उ0नि0 एन0जी0 मिलन सिंह 66वी वाहिनी एसएसबी ठोठरी बाजार,हे0का0 कन्हैया यादव थाना लोटन, 3हे0का0 राकेश 66 वी वाहिनी एसएसबी ठोठरी बाजार,का0 कृष्णा कुमार, संतोष कुमार, दलबीर 66वी वाहिनी एसएसबी ठोठरी बाजार जनपद सि0नगर।