सिद्धार्थनगर-25 जून 202
संस्कृति निदेशालय उ0प्र0 जवाहर भवन, लखनऊ के पत्र संख्या-299/सं0नि0-16(1)/2020-21 लखनऊ दिनांक 20 जून 2020 द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा/ठुमकी/गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक, जिनकी आयु 40 वर्ष से कम न हो, ”बेगम अख्तर पुरस्कार“ से सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इसके अन्तर्गत चयनित कलाकारों को रू0 5.00 लाख (रू0 पांच लाख मात्र) की धनराशि, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेट स्वरूप प्रदान किया जायेगा।
जनपद के ऐसे इच्छुक कलाकार जो दादरा/ठुमकी/गजल विधाओं में प्रतिभावान कलाकार ”बेगम अख्तर पुरस्कार“ हेतु पात्र महानुभावों के नामांकन दिनांक 31 जुलाई 2020 तक अवश्य उपलब्ध कराने का कष्ट करें, जिससे नियमानुसार उनके नामों पर विचार किया जा सके। ”बेगम अख्तर पुरस्कार“ हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप जिला सूचना कार्यालय, सिद्धार्थनगर से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किया जा सकता है।