Thu. Mar 27th, 2025

48 घंटे के अंदर दो गुमशुदा बालक को पुलिस ने किया बरामद

दिनांक 12.05.2022 थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर

48 घंटे के अंदर दो गुमशुदा बालक को पुलिस ने किया बरामद

सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर डा0 यशवीर सिंह के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुरेश चंद्र रावत के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी इटवा रमेश चंद पांण्डेय एवं प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 12.05.2022को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 47 / 2022 धारा 363 भा द0 वि0 के दो गुमशुदा बालक मोहम्मद करीम पुत्र मोहम्मद कलीम 2. फहीम पुत्र सलीम सकीनान बिशुनपुर थाना गोल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर दिनांक 9.5 .22 को थाने पर सूचना प्राप्त हुआ कि दोनों बालक कहीं गुम हो गए हैं कि थाना स्थानीय पर विवेचक उप निरीक्षक राजाराम के नेतृत्व में टीम गठित कर बालकों को खोजबीन शुरू की गई जिसमें कस्बा इटवा में लगे सीसीटीवी फुटेज व कस्बा बढ़नी रेलवे स्टेशन के फुटेज को चेक करने के उपरांत ज्ञात वह खोजबीन वह तलाश के बाद ज्ञात हुआ कि दोनों बालक मुंबई मालवा कॉलोनी गेट नंबर 7 जिसमें फहीम पुत्र सलीम के माता पिता जो निवास करते हैं उस स्थान पर पहुंच गए हैं, दोनों गुमशुदा बालक बिना अपने परिजनों व घर पर बताएं मुंबई चले गए पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमशुदा को बरामद किए इस कार्य के लिए उनके परिजनों द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई

गुमशुदा का नाम पता–
01. मोहम्मद करीम पुत्र कलीम उम्र 13 बर्ष। 2. मोहम्मद फहीम पुत्र सलीम उम्र 13 वर्ष

बरामद करने वाली टीम-
01 उप निरीक्षक राजाराम यादव 02. आरक्षी अतीस यादव।

Related Post