सिद्धार्थनगर-दिनांक- 22.09.2020
5 पेटी अवैध शराब की बरामदगी, 02 अभियुक्त गिरफ्तार
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण व राणा महेंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के निर्देशन और तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ढेबरूआ के नेतृत्व में थाना ढेबरूआ और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 21.09.2020 को 02 व्यक्तियो को ग्राम पकड़िहवा से सायंकाल के समय 150 शीशी नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना ढेबरूआ में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग का पंजीकरण किया गया। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त -*
1. सूर्य लाल निषाद पुत्र स्वर्गीय हरखू निवासी ग्राम कठेला बाजार टोला भैसाही थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
2. संगीता पत्नी नीलू निवासी ग्राम पकडीहवा थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर
*पंजीकृत अभियोग*
1- मु.अ.सं. 256/2020 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम।
2- मु.अ.स. 257/2020 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम।
*बरामदगी-*
150 शीशी(5 पेटी) नेपाली अवैध शराब।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1.उपनिरीक्षक शिवदास गौतम थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
2.हे0का0 संजीव श्रीवास्तव थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर।
3. महिला आरक्षी रुनझुन राय थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर
4.अजय कुमार आबकारी निरीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर।
5. आबकारी हेड कांस्टेबल अरविंद त्रिपाठी जनपद सिद्धार्थनगर।
6. आबकारी हेड कांस्टेबल राजकुमार वर्मा जनपद सिद्धार्थनगर।
7. आबकारी कांस्टेबल प्रमोद यादव जनपद सिद्धार्थनगर।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजयकुमारमिश्र)