Fri. Feb 14th, 2025

सिद्धार्थनगर-11-07-020

लाँकडाउन से सडको पर पसरा सन्नाटा

सिद्धार्थनगर बीती रात से लाँकडाउन लगते ही सडको पर पसरा हुआ है सन्नाटा ,दुकाने पूर्णतया बंद है जिससे लोग परेशान दिखाई दिए ।सडक पर आवागमन न होने से शहर और गाँव सब जगह सन्नाटा पसरा हुआ है। पूर्व में जब लॉक डाउन लगा तब इस बार के लाँकडाउन का तरह इतना असर नही लग रहा था । लेकिन आज 11जुलाई से शुरू हुए लाँकडाउन में लोग शासन के निर्देशों का शतप्रतिशत  पालन कर रहे हैं। यहाँ तक कि बढते हुए कोरोना सँक्रमण को देखते हुए/ लाँकडाउन के लगते ही एक फिर लोग सकते में आ गए हैं।गली,मुहल्ला ,चौराहा सब तरफ सन्नाटा होने से सडकें वीरान लग रही हैं । जैसे लाँकडाउन लगने की खबर लोगों के जेहन में पहुंची कि पहले की आर्थिक तंगी याद आने लगी ।अभी पहले के लगे लाँकडाउन से टूट चुके लोगों अभी संभल भी नहीं पाये थे कि दुबारा लाँकडाउन लग जाने से गांव या शहर के लोग कुछ सहम से गए हैं। दूध,सब्जी, फल बेचने वाले लोग अपने सामानों को लेकर चिंतित है । लोगों का कहना पूर्व मे लगे लाँकडाउन से अबकी बार का लाँकडाउन अलग है। सडको की रौनक गायब हो गई है। घरों में कैद रहे लोग अब पूरी तरह से टूट चुके हैं। शासन के लोग लाँकडाउन का शत- प्रतिशत पालन करवाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ रहे हैं जिससे सडके वीरान हैं। बाजार न खुलने से आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी लोग नही कर पा रहे हैं। आम लोगों भी लॉकडाउन का पूरी तरह सहयोग कर शासन प्रशासन का मदद करने में पीछे नहीं है।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464