Sun. Apr 13th, 2025

ब्रेकिंग-न्यूज़/सिद्धार्थनगर
पी आर ओ सेल
दिनांक 21-07-2020

दिनांक 20-07-2020 को थानाक्षेत्र कपिलवस्तु के ग्राम कड़जहवा में प्रतिबन्धित पशु के अवशेष मिलने पर थाना कपिलवस्तु पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । घटनास्थल का निरीक्षण विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ- नगर द्वारा किया गया एवं घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक कपिलवस्तु व स्वाट टीम को निर्देशित किया गया । स्थानीय पुलिस टीम एवं स्वाट प्रभारी द्वारा कपिलवस्तु थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम महुअवा कुर्मी रमवापुर मार्ग पानी की टंकी तिराहा के पास विगत रात्रि 20/21-07-2020 को मौजूद होकर वाहन चेकिंग की जा रही थी । तिराहे के पास एक मोटर साइकिल से दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुये दिखाई दिये जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो चालक तेज गति से मोटर- साइकिल चलाते हुए भागने लगा तथा संतुलन खोने के कारण सड़क किनारे पर गिर गया। तत्पश्चात अपने पास रखे अवैध तमंचे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से दो फायर किया । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण पर तीन फायर किया गया जिससे अभियुक्त रऊआब के बायें पैर के घुटने के नीचे गोली लगी तथा दूसरे अभियुक्त को 20-25 मीटर दौड़ाकर हल्का बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया । जिन्हें नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बर्डपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया और बाद प्राथमिक उपचार जिला चिकित्सालय सिद्धार्थनगर में रेफर किया गया । घटना के सम्बन्ध में थाना कपिलवस्तु पर अन्तर्गत धारा 188,269,270, 307,379 भादवि0 व 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व 3 महामारी अधि0 व 51 आपदा प्रबंधन अधि0, 3/25 व 4/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर विवेचना थाना कोतवाली कपिलवस्तु से प्रचलित है ।

*बरामदगी का विवरण*
01. 01 अदद मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर नीले व काले रंग की ।
02. 01 अदद देशी तमंचा 312 ।
03. 02 अदद खोखा कारतूस ।
04. 01 अदद चाकू ।
05. 5000 रू नकद ।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण*–
01. रऊआब अली पुत्र भुदली सा0 बर्डपुर नं0 1 टोला मदरिया थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर |
02. अब्दुल वफा उर्फ फुल्ली पुत्र मोहम्मद जमा सा0 बर्डपुर नं0 1 कस्बा अलीगढ़वा थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर

*अभियुक्त रऊआब का आपराधिक इतिहास-*

मु0अ0सं0 92/2019 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्दार्थनगर ।

*अभियुक्त अब्दुल वफा का आपराधिक इतिहास*-

मु0अ0सं0 213/2016 धारा 41/109 भादवि0 थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्दार्थनगर ।
नोटः- दोनों अभियुक्तों के शेष आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जनपद के थानों एवं आस-पास के जनपदों से पता की जा रही है ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*–
01. विनोद कुमार राव प्रभारी निरीक्षक थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।
02. पंकज कुमार पाण्डेय प्रभारी स्वाट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
03. उ0नि0 संजीव शुक्ला थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर
04. मु0आ0 प्यारेलाल भारती थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।
05. मु0आ0 सिब्बन लाल थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।
06. आरक्षी आनंद प्रकाश यादव स्वाट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
07. आरक्षी अवनीश कुमार सिंह स्वाट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
08. आरक्षी पवन तिवारी स्वाट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
09. आरक्षी मृत्युंजय कुशवाहा स्वाट टीम जनपद सिद्धार्थनगर ।
10. आरक्षी वेदप्रकाश यादव थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।
11. आरक्षी अभिषेक कुमार थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।
12. आरक्षी पवन कुमार सिंह थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर ।

*नोटः- उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा 10000 रू. का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया है ।*blank

Related Post