Sun. Mar 30th, 2025

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम मंदिर का भूमि पूजन स्वतंत्र भारत का ऐतिहासिक पल : प्रदेश महामंत्री अशोक जयसवालblank

रघुनाथपुर राम जानकी मंदिर पर 5 अगस्त को होगा हरिकृतन–भाजपा पूर्व प्रत्याशी उमेश चन्द अग्रहरि

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक के लोकप्रिय नेता व प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के प्रदेश महामंत्री अशोक जयसवाल ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम मंदिर की भूमि पूजन को ऐतिहासिक पल बताते हुए। कहा 5 अगस्त को प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र दमोदर दास मोदी श्रीराम लला मंदिर का भूमि पूजन करते हुए। मंदिर निर्माण की शुरुआत करेंगे। प्रदेश महामंत्री अशोक जयसवाल ने खबर मंत्र से दूरभाष पर बातचीत करते हुए। कहा कि पांच अगस्त को सभी संत महात्मा राम भक्त और जो भगवान में भरोसा रखते हैं। वे अपने मठों में, मंदिरों में, आश्रमों में, घरों में, आसपास के मंदिरों में, परिवार से समाज से आग्रह करें ताकि पांच अगस्त को 11:30 से 12:30 तक भजन-पुजन व कीर्तन कर सके। आगे भाजपा पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य उमेश चन्द अग्रहरि ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए। अयोध्या आम से लेकर खास लोगों को जाना काफी मुश्किल हो सकता है। ऐसे में अपने घरों पर ही रहकर सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए। उत्सव मनाए ताकि श्रीराम मंदिर का निर्माण का उद्घाटन सफल तरीके से हो सके। अपने स्लोगन में प्रदेश महामंत्री अशोक जयसवाल ने कहा कि एक बार नहीं सौ बार नहीं हम बार-बार दोहराएंगे, जहां हुआ है। जन्म प्रभु श्री राम का हम मंदिर वहीं बनाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के प्रदेश महामंत्री अशोक जयसवाल, भाजपा पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य उमेश चन्द अग्रहरि उर्फ बेचन सेठ, केशव जयसवाल, भोला जयसवाल, आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Post