Wed. Feb 5th, 2025

बिग ब्रेकिंग/अयोध्या
दिनाँक-05-08-020

अयोध्या-योग गुरु रामदेव ने हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा की,blankरामदेव ने कहा,” 5 तारीख देश की ऐतिहासिक तारीख है_
आज के दिन को सदियां याद करेगी दुनिया,भारत राम राज्य में प्रवेश कर रहा है।

अयोध्या –
हनुमानगढ़ी मंदिर को सजाया गया, मंदिर को विशेष तौर पर सजाया गया, हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया गया, हनुमानगढ़ी में सुरक्षा के खास इंतजाम, PM मोदी सबसे पहले हनुमानगढ़ी आएंगे, हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे पीएम।

स्वामी गोविंददेव गिरी महाराज के हाथ में बकुल की लकड़ी से बने इस पात्र (शंकु) को ही आज राम मंदिर भूमिपूजन के लिए जमीन में रखा जाएगा और
इस खास पात्र के अलावा सोने-चांदी के अभिमंत्रित श्रीयंत्र भी है।
#पधारो_राम_अयोध्या_धाम।

अयोध्या –
पारिजात का पौधा लगायेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में-मान्यता है कि परिजात वृक्ष की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई थी, जिसे इन्द्र ने अपनी वाटिका में लगाया था.पारिजात का फूल हरिश्रृगांर होता है. 14 सालों के वनवास में माता सीता इसी से अपनी श्रृंगार करती थीं !

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464