सिद्धार्थनगर-दिनांक 27-10-2020
65 kg नेपाली मटर दाल बरामद कर धारा 11 कस्टम अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर कस्टम अधीक्षक ककरहवा को किया सुपुर्द
राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुपालन में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन व राणा महेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 27.10.2020 को सभाशंकर यादव, थानाध्यक्ष चिल्हिया व चिल्हिया पुलिस द्वारा कमरुद्दीन पुत्र मजीद निवासी जमुहवानाला टोला पंडितपुर थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर व दुर्गेश यादव पुत्र जंग बहादुर यादव निवासी जमुहवानाला टोला जीतपुर थाना कपिलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर को फुलवरिया पुल के पास से मोटरसाइकिल UP55-S – 2101 पर अवैध रूप से 65 kg नेपाली मटर दाल लादकर नेपाल राष्ट्र में बिक्री हेतु अवैध तस्करी के रूप में ले जा रहा था जिसे बरामद कर धारा 11 कस्टम अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार करके कस्टम अधीक्षक ककरहवा सिद्धार्थनगर को सुपुर्द किया गया ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्र)