ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनांक 15.08.2020
74वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित
।
जनपद सिद्धार्थनगर में नियुक्त सात निम्नांकित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारीगण को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया ।
(01)- *तहसीलदार सिंह*, प्रभारी निरीक्षक, थाना ढेबरूआ, जनपद-सिद्धार्थनगर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र तथा 10,000/- रुपये नकद धनराशि ।
(02)- *शैलेश कुमार सिंह*, प्रभारी निरीक्षक, थाना बांसी को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण-पत्र ।
(03)- उ0नि0 *रविकान्त मणि*, थाना चिल्हिया को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण-पत्र ।
(04)- उ0नि0 *महेश सिंह*, प्रभारी चौकी, बढ़नी, थाना ढेबरूआ को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण-पत्र ।
(05)- उ0नि0 *जीवन त्रिपाठी*, थाना बांसी को रजत पदक एवं प्रमाण-पत्र ।
(06)- उ0नि0 *शंशाक कुमार*, थाना बांसी को रजत पदक एवं प्रमाण-पत्र ।
(07)- आरक्षी *रामाश्रय कन्नौजिया*, स्वर्ण पदक एवं प्रमाण-पत्र ।
(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्र की रिपोर्ट—)