Sun. Apr 6th, 2025

74वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित

ब्रेकिंग न्यूज़/सिद्धार्थनगर
दिनांक 15.08.2020

74वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित blank blank blank blank

जनपद सिद्धार्थनगर में नियुक्त सात निम्नांकित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारीगण को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया ।
(01)- *तहसीलदार सिंह*, प्रभारी निरीक्षक, थाना ढेबरूआ, जनपद-सिद्धार्थनगर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र तथा 10,000/- रुपये नकद धनराशि ।
(02)- *शैलेश कुमार सिंह*, प्रभारी निरीक्षक, थाना बांसी को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण-पत्र ।
(03)- उ0नि0 *रविकान्त मणि*, थाना चिल्हिया को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण-पत्र ।
(04)- उ0नि0 *महेश सिंह*, प्रभारी चौकी, बढ़नी, थाना ढेबरूआ को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण-पत्र ।
(05)- उ0नि0 *जीवन त्रिपाठी*, थाना बांसी को रजत पदक एवं प्रमाण-पत्र ।
(06)- उ0नि0 *शंशाक कुमार*, थाना बांसी को रजत पदक एवं प्रमाण-पत्र ।
(07)- आरक्षी *रामाश्रय कन्नौजिया*, स्वर्ण पदक एवं प्रमाण-पत्र ।

(न्यूज़ 17 इंडिया चीफ एडिटर विजय कुमार मिश्र की रिपोर्ट—)

Related Post