Thu. Apr 3rd, 2025

*मौसम और कृषि परामर्श सेवा*

*कृषि विज्ञान केंद्र, सोहना, सिद्धार्थ नगर*

*भारत मौसम विज्ञान विभाग, नई दिल्ली*

Issued On: 01-09-2020- (Valid Till 08:30 IST of the next 5 days)

*पूर्वानुमान*:-

आगामी पांच दिनों में 02, 03 और 06 सितंबर को हल्की बारिश का अनुमान है।

अधिकतम तापमान 31-35 और न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की संभावना है।

आसमान मध्यम बादल छाए रहने के आसार हैं।

अधिकतर पूर्वी हवा औसत 08-12 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की उम्मीद है।

*सूर्य प्रकाश सिंह*
कृषि मौसम विशेषज्ञ

*अर्जुन सिंह यादव*
मौसम प्रेक्षक
केवीके सोहना, सिद्धार्थ नगर

*SMS Advisory*-
धान के भूरे फुदके से बचाव के लिए खेत में पानी निकाल दें। नीम आयल 1.5 लीटर प्रति हेक्टेयर की दर से प्रयोग करना चाहिए।

*Horticulture Advisory*-
1-टमाटर, विशेषकर संकर प्रजातियों व गाँठ गोभी के बीज की बोआई नर्सरी में करें।
2- केले में प्रति पौधा 55 ग्राम यूरिया पौधे से 50 सेंटीमीटर दूर घेरे में प्रयोग कर हल्की गुड़ाई करके भूमि में मिला दें।

*Poultry Advisory*-मुर्गीखाने में कैल्शियम प्राप्ति के लिए सीप का चूरा रखें।

*Notice*-
यह कृषि मौसम सलाह भारत मौसम विज्ञान विभाग नई दिल्ली के नियमों के अनुसार मौसम और कृषि के विभिन्न विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों द्वारा हर मंगलवार और शुक्रवार को जारी की जाती है।

Related Post


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464