सिद्धार्थनगर 09 सिंतबर 2020
प्रदेश में अहर्ता तिथि 01.01.2020 के आधार पर होने वाले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 16.11.2020 के स्थान पर दिनांक 17.11.2020 निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार दावे और आपत्तिया प्राप्त करने की अवधि जो दिनांक 16.11.2020 से दिनांक 15.12.2020 तक थी को संशोधित कार्यक्रमानुसार दिनांक 17.11.2020 से 15.12.2020 तक कर दी गई है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चार विशेष अभियान तिथियां यथा -28.11.2020, 05.12.2020 (शनिवार) और 22.11.2020, 13.12.2020 (रविवार) भी निर्धारित की गई हैं तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन दिनांक 15.01.2021 को किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्त ने दी है।