Sun. Mar 9th, 2025

8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में किया योगाभ्यास

सिद्धार्थनगर -दिनाँक 21 जून 2022

08वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में किया योगाभ्यास

सिद्धार्थनगर– 08वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संजीव रंजन, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर एवं डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, सिद्धार्थनगर द्वारा जिला स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में सम्मिलित होकर योगाभ्यास किया गया। आज दिनांक blank blank21.06.2022 को समय प्रातः 07:00 बजे से समय 08:00 बजे तक,रिज़र्व पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर में सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर की उपस्थिति में अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कराया गया, योग द्वारा न सिर्फ बीमारियों का उपचार किया जाता है। योगा को अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक कमियों को भी दूर किया जा सकता है, स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से योग को जीवन में अपनाना जरूरी है, तन-मन दोनों को सेहतमंद बनाए रखने के लिए नियमित रूप से दिनचर्या में योगासनों को शामिल करके लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

इस अवसर पर देवी गुलाम, पुलिस उपाधीक्षक, लाइन्स/बांसी, राणा महेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक मय स्टॉफ, वाचक अपर पुलिस अधीक्षक मय स्टॉफ तथा पुलिस लाइन्स/परिवहन शाखा/पुलिस कार्यालय/प्रज्ञान शाखा/अपराध शाखा के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा आरक्षी हरिवंश के योग मुद्राओं की कमाण्ड पर योगाभ्यास किया गया, पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया।

इसी क्रम में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण के नेतृत्व मेंअपने-अपने थानों पर अपने अधीनस्थ समस्त पुलिस कर्मियों को योगाभ्यास कराया गया।

Related Post