शोहरतगढ़-सिद्धार्थनगर/ दिनाँक 25 मार्च 2023
“9.34 लाख” की लागत से निर्मित “110 मीटर इंटरलॉकिंग” सड़क का विधायक ने किया लोकार्पण
शोहरतगढ़-सिद्धार्थनगर। विधायक विनय वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड जोगिया अंतर्गत ग्रामसभा छपिया के गंगवा टोला में 9.34 लाख की 110 mtrइंटरलॉकिंग सड़क का आज लोकार्पण किया।लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान वहाँ उपस्थित सम्मानित लोगों ने विधायक का फूल माला पहनाकर स्वागत किया, तथा विधायक ने भी उपस्थित जनता का हाथ जोड़कर सबका आशीर्वाद ग्रहण किया।
लोकार्पण के मौके पर विधायक के साथ 50 से भी ज्यादा की संख्या में स्कूली बच्चों ने शिलापट्ट के पास इकट्ठा होकर तस्वीरें खिंचवाकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया।उन्होंने कहा कि इस इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण हो जाने से लाभान्वित होने वाले सभी ग्रामवासियों को अनेको अनेक शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूँ।