पीआरओ सेल/- दिनांक 08.05.2021 जनपद सिद्धार्थनगर
90 शीशी अवैध नेपाली शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
अशोक राय, प्रभारी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत सुरेशचन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में राणा महेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक सदर के कुशल निर्देशन में श्री राम अशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक लोटन के नेतृत्व में थाना लोटन पुलिस व एस0एस0बी0 की सयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 08.05.2021 को 01 अभियुक्त गोपाल प्रसाद पुत्र रामकेवल उम्र 35 वर्ष सा. अमहट टोला मरवटिया थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर के पास से 90 शीशी नेपाली star brand शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 56/2021 धारा 60/63 आबकारी अधि. पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. गोपाल प्रसाद पुत्र रामकेवल उम्र 35 वर्ष सा. अमहट टोला मरवटिया थाना कोतवाली लोटन जनपद सिद्धार्थनगर
*बरामदगी का विवरण-*
1. 90 शीशी नेपाली शराब
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. उ0.नि0. राम अशोक यादव लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।
2 हेड कांस्टेबल हरेंद्र शरण शुक्ला लोटन जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. कांस्टेबल संजीव कुमार मौर्य लोटन जनपद सिद्धार्थनगर
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा..)