दिनांक 21.11.2020/थाना को0 जनपद -सिद्धार्थनगर
अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु थाना सिद्धार्थनगर के पुलिस टीम ने संयुक्त रुप से थाना क्षेत्र के अग्रेजी शराब व देशी शराब की दुकानो व माडल शाँप का किया निरीक्षण

दिनांक 21/11/2020 को अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु राम अभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी नौगढ, क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक श्री मुकेश कुमार शर्मा आबकारी निरीक्षक सदर व थाना सिद्धार्थनगर के पुलिस टीम के साथ संयुक्त रुप से थाना क्षेत्र के अग्रेजी शराब व देशी शराब की दुकानो व माडल शाँप का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान शराब के गत्तो, बोतलो, शीशियो को स्कैन कर मूल की जानकारी की गयी, चेकिगं के दौरान सब कुछ ठीक ठाक पाया गया ।
(न्यूज़ 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)