Sun. Apr 20th, 2025

रोड दुर्घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत जेपी मिश्रा इंटर कॉलेज मदवा में बच्चों को यातायात नियमों को बताकर किया गया जागरुक

दिनांक 21.11.2020 थाना त्रिलोकपुर /जनपद सिद्धार्थनगर

रोड दुर्घटनाओं को रोकने के दृष्टिगत जेपी मिश्रा इंटर कॉलेज मदवा में बच्चों को यातायात नियमों को बताकर किया गया जागरुकblank blank blank

रामअभिलाष त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा यातायात नियमों के सम्बन्ध जागरुकता अभियान के क्रम में मायाराम वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व उमेश शर्मा, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में आज रणधीर कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर द्वारा जेपी मिश्रा इंटर कॉलेज मदवा में यातायात जागरूकता /नारी शक्ति अभियान के क्रम में युवाओं को रोड दुर्घटनाओ को रोकने के दृष्टिगत यातायात नियमों को बताकर वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने व यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया ।

(न्यूज 17 इंडिया एडिटर इन चीफ विजयकुमारमिश्रा)

Related Post